नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेटरों केविन क्रैमर और मोंटाना और नॉर्थ डकोटा के स्टीव डाइन्स ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा के बारे में लिखा है.
अपने पत्र में उन्होंने भारत लगाए गए टैरिफ को अनुचित बताया और दावा किया कि इससे उनके दाल उत्पादकों पर असर पड़ा है.
सीनेटरों ने यह भी उल्लेख किया कि इसके कारण उनके पल्स उत्पादकों को भारत को निर्यात करते समय महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धी नुकसान का सामना करना पड़ता है.
गौरतलब है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा उत्पादक और दालों का उपभोक्ता है, जो दुनिया की खपत का लगभग 27% योगदान देता है, जो करीब 240 लाख टन है.
मोंटाना और नॉर्थ डकोटा दोनों संयुक्त राज्य अमेरिका में दालों के सबसे बड़े उत्पादक हैं.
दोनों सीनेटरों ने राष्ट्रपति ट्रंप से इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी के साथ चर्चा करने का आग्रह किया है.
बता दें इससे पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही यह दावा करके तूफान खड़ा कर दिया था कि भारत ने कभी भी अमेरिका के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. उन्होंने व्यापार को लेकर मीडिया द्वारा किए गए सवाल के जवाब में यह बात कही.