ETV Bharat / bharat

मोदी ने कूटनीति को बनाया व्यक्तिगत, इसलिये अमेरिका कर रहा मनमानी: कांग्रेस - कांग्रेस

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि ईरान से कच्चे तेल के आयात पर रोक लगाने का अमेरिकी फरमान पीएम मोदी की कूटनीतिक विफलता है और भारत की राजनीतिक तथा आर्थिक संप्रभुता पर हमला है. पढ़ें पूरी खबर...

प्रेस वार्ता को संबोधित करते जयराम रमेश.
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Apr 24, 2019, 8:35 AM IST

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारत जैसे देशों को ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीदने देने के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला किया और इसे मोदी सरकार की 'कूटनीतिक और आर्थिक विफलता' बताया. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे देश में ईंधन की कीमतों में और वृद्धि होगी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'अमेरिका ने फरमान जारी किया है कि मई के बाद ईरान से कच्चा तेल आयात करने पर भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों के संबंध में दी जा रही रिहायत बंद कर दी जाएगी. इस फरमान के बाद यदि भारत ईरान से तोल की खरीद बंद करता है तो मोदी सरकार की यह सबसे बड़ी विफलता होगी.'

प्रेस वार्ता को संबोधित करते कांग्रेस नेता जयराम रमेश.

उन्होंने कहा कि तत्काल अमेरिका को समझाया जाना चाहिए कि उसका इस तरह का फरमान भारत के हित में नहीं है और उसके हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इससे देश के आर्थिक हालात खराब होने की आशंका है और पेट्रोल, डीजल तथा कैरोसीन के दाम आसमान छूने लगेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह गंभीर मसला है और मोदी को इस संबंध में देश को विश्वास में लेना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने कूटनीति को व्यक्तिगत बनाया है इसलिए अमेरिका अपनी मर्जी के मुताबिक भारत को तेल खरीदने से रोकने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सबसे ज्यादा तेल इराक से खरीदता है. दूसरा स्थान सऊदी अरब का तथा तीसरा स्थान ईरान का है.
ईरान से तेल का आयात रुपए से किया जाता है और वह दो माह के उधार पर भारत को तेल उपलब्ध कराता है. ईरान के साथ यह समझौता डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने किया था.

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा भारत जैसे देशों को ईरान से कच्चा तेल नहीं खरीदने देने के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर हमला किया और इसे मोदी सरकार की 'कूटनीतिक और आर्थिक विफलता' बताया. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया है कि इससे देश में ईंधन की कीमतों में और वृद्धि होगी.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, 'अमेरिका ने फरमान जारी किया है कि मई के बाद ईरान से कच्चा तेल आयात करने पर भारत को अमेरिकी प्रतिबंधों के संबंध में दी जा रही रिहायत बंद कर दी जाएगी. इस फरमान के बाद यदि भारत ईरान से तोल की खरीद बंद करता है तो मोदी सरकार की यह सबसे बड़ी विफलता होगी.'

प्रेस वार्ता को संबोधित करते कांग्रेस नेता जयराम रमेश.

उन्होंने कहा कि तत्काल अमेरिका को समझाया जाना चाहिए कि उसका इस तरह का फरमान भारत के हित में नहीं है और उसके हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इससे देश के आर्थिक हालात खराब होने की आशंका है और पेट्रोल, डीजल तथा कैरोसीन के दाम आसमान छूने लगेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि यह गंभीर मसला है और मोदी को इस संबंध में देश को विश्वास में लेना चाहिए.

उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने कूटनीति को व्यक्तिगत बनाया है इसलिए अमेरिका अपनी मर्जी के मुताबिक भारत को तेल खरीदने से रोकने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत सबसे ज्यादा तेल इराक से खरीदता है. दूसरा स्थान सऊदी अरब का तथा तीसरा स्थान ईरान का है.
ईरान से तेल का आयात रुपए से किया जाता है और वह दो माह के उधार पर भारत को तेल उपलब्ध कराता है. ईरान के साथ यह समझौता डॉ. मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार ने किया था.

Intro:New Delhi: The Congress party attacked on the government over the decision taken by US for not letting countries like India to buy crude oil from Iran and called it a "diplomatic and economic failure" of the Modi government. The party has also alleged that this would further increase the fuel prices in the country.


Body:While addressing a press conference, Jairam Ramesh said, "Any spike in the global crude prices will impact India's oil import Bill and trade deficit. The US sanctions are going to result in further increase in fuel prices in the country."

He further added, "The US decision is an attack on the Indian political and economic sovereignty. Why PM Modi is silent on this issue? If he is a true nationalist, he should oppose this decision."

The opposition parties also alleged that Prime Minister Narendra Modi has directed the oil companies not to increase the fuel prices till the election results got announced, just to "garner the votes."


Conclusion:Over this issue, Jairam Ramesh said, "PM Modi is sure about the Election results that he is not coming to power this time. So if the oil companies increase the fuel prices after May 23, all the burden will fall upon the new government."
Last Updated : Apr 24, 2019, 8:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.