ETV Bharat / bharat

पुलिसकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, जल्द पकड़ा जाएगा विकास दुबे : यूपी एडीजी - एडीजी प्रशांत कुमार

कानपुर में हुई आठ पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद से इसका मास्टरमाइंड विकास दुबे फरार है. उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार कई टीमों की मदद से विकास की तलाश कर रही है. ताजा घटनाक्रम की जानकारी देने के लिए यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार प्रेस वार्ता की.

UP-adg prashant kr
कानपुर मुठभेड़ पर एडीजी प्रशांत कुमार
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 2:11 PM IST

लखनऊ : यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है और उसकी तलाश जारी है. उन्होंने हमला करने वालों को चेतावनी भी दी.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस ने 3 लोगों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्तिके उर्फ ​​प्रभात, अंकुर और श्रवण के पास पुलिस से लूटी हुई 9 एमएम कैलिबर की 2 सरकारी पिस्टल, 2 पिस्टल और 45 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपियों को जल्द उत्तरप्रदेश लाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

प्रेस वार्ता से पहले यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, हमीरपुर में आज एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी (कानपुर एनकाउंटर के) अमर दुबे (हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के करीबी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में घूम रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ग्वालियर में किसी होटल में रुका है. UP STF की क्राइम ब्रांच की टीमों ने होटल पर छापा मारा, लेकिन इससे पहले ही बदमाश विकास दुबे वहां से भाग निकला.

ग्वालियर पुलिस ने इस मामले पर कुछ ही बोलने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनके पास ऐसा कोई इनपुट था. सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस ग्वालियर में आकर होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ले रही है.

पहले से ही बदमाश विकास दुबे की लोकेशन ग्वालियर चंबल अंचल में बताई जा रही थी. इसके आधार पर ग्वालियर- चंबल अंचल की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है. नाकेबंदी कर चेकिंग पॉइंट लगाकर सभी लोगों की तलाशी की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि, हिस्ट्रीशीटर चंबल अंचल के किसी इलाके में छुपा हो सकता है.

लखनऊ : यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है और उसकी तलाश जारी है. उन्होंने हमला करने वालों को चेतावनी भी दी.

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस ने 3 लोगों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्तिके उर्फ ​​प्रभात, अंकुर और श्रवण के पास पुलिस से लूटी हुई 9 एमएम कैलिबर की 2 सरकारी पिस्टल, 2 पिस्टल और 45 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपियों को जल्द उत्तरप्रदेश लाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.

प्रेस वार्ता से पहले यूपी एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा, हमीरपुर में आज एसटीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ मुठभेड़ में मुख्य आरोपी (कानपुर एनकाउंटर के) अमर दुबे (हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के करीबी) की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

उन्होंने आश्वस्त किया कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. अन्य को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

गौरतलब है कि गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार मध्यप्रदेश और राजस्थान में घूम रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे ग्वालियर में किसी होटल में रुका है. UP STF की क्राइम ब्रांच की टीमों ने होटल पर छापा मारा, लेकिन इससे पहले ही बदमाश विकास दुबे वहां से भाग निकला.

ग्वालियर पुलिस ने इस मामले पर कुछ ही बोलने से मना कर दिया है. उनका कहना है कि, उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है और ना ही उनके पास ऐसा कोई इनपुट था. सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस ग्वालियर में आकर होटल के एक-एक कमरे की बारीकी से तलाशी ले रही है.

पहले से ही बदमाश विकास दुबे की लोकेशन ग्वालियर चंबल अंचल में बताई जा रही थी. इसके आधार पर ग्वालियर- चंबल अंचल की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो चुकी है. नाकेबंदी कर चेकिंग पॉइंट लगाकर सभी लोगों की तलाशी की जा रही है और संभावना जताई जा रही है कि, हिस्ट्रीशीटर चंबल अंचल के किसी इलाके में छुपा हो सकता है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.