लखनऊः रायबरेली में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजा जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन करते हुए पीड़िता व उसके वकील को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली के एम्स भेजा जा रहा है. बता दें पीड़िता के वकील की हालत नाजुक बनी हुई है, उन्हें भी आधी रात को एयर लिफ्ट कर लाया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता को लेकर एयर एम्बुलेंस लखनऊ से 6:30 बजे रवाना हो चुकी है. एयरोमेड इंटरनेशनल रेस्क्यू सर्विसेज के निदेशक डॉ. मनीष अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ बातचीत कर रहा है, ताकि उसे एम्स में तुरंत शिफ्ट करने के लिए 'ग्रीन कॉरिडोर' मुहैया कराया जा सके.
पढ़ें-कश्मीर में धारा 370 पर सरकार का ऐतिहासिक फैसला, जानिए प्रतिक्रियाएं
ट्रॉमा सेंटर के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया, 28 जुलाई के बाद से आज पीड़िता की हालत में सुधार दिखा है. उसका बुखार कम हो गया है. वह इशारों में अब संकेत समझ रही है. वकील के बाद अब पीड़िता को भी वेंटीलेटर से हटाया जाएगा. भर्ती वकील अभी भी डीप कोमा में है.
जानकारी के लिए बता दें पीड़िता को दिल्ली ले जाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.