ETV Bharat / bharat

हरियाणाः भाजपा को गोपाल कांडा का समर्थन, पार्टी के अंदर शुरू हुआ विरोध

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 2:49 PM IST

हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. भाजपा के पास 40 विधायक हैं. उन्हें छह और विधायकों की जरूरत है. ऐसे में पार्टी ने निर्दलीय विधायकों से समर्थन लेने का फैसला किया है. लेकिन इनमें से एक विधायक के समर्थन पर विवाद हो गया है. इन पर एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. भाजपा के अंदर भी इस पर विरोध बढ़ता जा रहा है. आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.

फाइल फोटो

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि उसके पास हरियाणा में 46 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसलिए वह सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. लेकिन एक निर्दलीय विधायक के समर्थन पर बवाल उत्पन्न हो गया है. इस विधायक पर एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. विपक्ष के अलावा भाजपा के अंदर भी अब कांडा के नाम पर विरोध बढ़ने लगा है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने इस पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर पार्टी को इसके प्रति आगाह किया है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

अगले ट्वीट में उमा भारती लिखती हैं, 'अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा, 'गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया है कि भाजपा अपने नैतिक आधारों को न भूले. वह लिखती हैं, 'मैं अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ-सुथरी छवि के होते हैं वैसे ही लोग हमारे साथ हों.

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

पढ़ें-हरियाणा : खट्टर बोले, पांच निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, बनेगी सरकार

दरसल, 2012 में गोपाल कांडा की एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में वह आरोपी हैं. यह मुकदमा अभी खत्म नहीं हुआ है. कांडा तब मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

चंडीगढ़ : भारतीय जनता पार्टी का दावा है कि उसके पास हरियाणा में 46 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसलिए वह सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त है. लेकिन एक निर्दलीय विधायक के समर्थन पर बवाल उत्पन्न हो गया है. इस विधायक पर एक लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. विपक्ष के अलावा भाजपा के अंदर भी अब कांडा के नाम पर विरोध बढ़ने लगा है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने इस पर हैरानी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर पार्टी को इसके प्रति आगाह किया है.

उन्होंने ट्वीट में लिखा है, 'मुझे जानकारी मिली है कि गोपाल कांडा नाम के एक निर्दलीय विधायक का समर्थन भी हमें मिल सकता है. इसी पर मुझे कुछ कहना है.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

अगले ट्वीट में उमा भारती लिखती हैं, 'अगर गोपाल कांडा वही व्यक्ति है जिसकी वजह से एक लड़की ने आत्महत्या की थी तथा उसकी मां ने भी न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली थी, मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, तथा यह व्यक्ति जमानत पर बाहर है.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने आगे लिखा, 'गोपाल कांडा बेकसूर है या अपराधी, यह तो कानून साक्ष्यों के आधार पर तय करेगा, किंतु उसका चुनाव जीतना उसे अपराधों से बरी नहीं करता. चुनाव जीतने के बहुत सारे फैक्टर होते हैं.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने पार्टी से अनुरोध किया है कि भाजपा अपने नैतिक आधारों को न भूले. वह लिखती हैं, 'मैं अनुरोध करूंगी कि हम अपने नैतिक अधिष्ठान को न भूलें. हमारे पास तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसी शक्ति मौजूद है, एवं देश क्या पूरे दुनिया की जनता मोदी जी के साथ है तथा मोदी जी ने सतोगुणी ऊर्जा के आधार पर राष्ट्रवाद की शक्ति खड़ी की है.'

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा कि जैसे भाजपा के कार्यकर्ता साफ-सुथरी छवि के होते हैं वैसे ही लोग हमारे साथ हों.

uma bharti on gopal kanda etv bharat
उमा भारती द्वारा किया गया ट्वीट

पढ़ें-हरियाणा : खट्टर बोले, पांच निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, बनेगी सरकार

दरसल, 2012 में गोपाल कांडा की एक कंपनी में काम करने वाली एक महिला ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में वह आरोपी हैं. यह मुकदमा अभी खत्म नहीं हुआ है. कांडा तब मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.