ETV Bharat / bharat

PM मोदी के बाद बेयर ग्रिल्स के शो में उत्तराखंड की जुड़वा बहनें - मेन वर्सेज वाइल्ड में उत्तराखंड की दो बहनें

फिजी आइलैंड में 9 से 21 सितंबर के बीच होने जा रही 675 किलोमीटर की इस खास रेस के लिए भारत की इन जुड़वां बहनों के अलावा प्रवीन रांगड़ का चयन हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

जुड़वा बहनें ताशी और नुंग्शी
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:40 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:03 PM IST

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग करके जहां उत्तराखंड को विश्व पटल पर एक बार फिर से स्थापित करने का काम किया है. वहीं, अब देहरादून की रहने वाली जुड़वा बहनें (ताशी और नुंग्शी) भी अब बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलते दिखाई देंगी.

दरअसल, 9 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक दोनों बहनें दुनिया की सबसे खतरनाक और मुश्किल रेस का हिस्सा बनने जा रही हैं. फिजी आइलैंड में 9 से 21 सितंबर के बीच होने जा रही 675 किलोमीटर की इस खास रेस के लिए इंडिया से जुड़वां बहनों के अलावा प्रवीन रांगड़ का चयन हुआ है. इसमें जीतने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा. इस पहले दोनों बहनों ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर उत्तराखंड सहित भारत का नाम रोशन किया था.

पढ़ें-Man Vs Wild: ग्रिल्स ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- बिना घबराए पूरा किया सफर

12 खतरनाक एडवेंचर का करना होगा सामना
फिजी आइलैंड पर 675 किलोमीटर इस रेस में ताशी-नुंग्शी को 12 खतरनाक एडवेंचर का सामना करना होगा. इसमें क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, समुद्र में तैरने से लेकर दौड़ना तक शामिल है. साथ ही साथ खतरनाक जंगलों से होकर भी इस रेस को गुजरना पड़ेगा.

ऋषिकेश के प्रवीण रांगड़ भी टीम का हिस्सा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ताशी के पिता डॉक्टर विरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि यह रेस दुनिया की सबसे खतरनाक देशों में से एक है. ग्रिल्स इस रेस को होस्ट करेंगे. इस रेस में ऋषिकेश के प्रवीण रांगड़ को भी ताशी और नुंग्शी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इतना ही नहीं चार जनों की इस टीम में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. इसके साथ ही डॉक्टर मलिक भी अपनी बेटियों को साथ जाएंगे. यहां वो रेस को फतेह करवाने के लिए व्यवस्थाओं का इतजाम करेंगे.

पढ़ें-मैन वर्सेस वाइल्ड: संरक्षण और स्वच्छता पर पीएम मोदी ने की बात

रेस पर जाने से पहले सीएम के करेंगी मुलाकात
लगभग दो दर्जन से ज्यादा देशों के लोग इस खतरनाक रेस का हिस्सा बनेंगे. इस खतरनाक रेस पर जाने से पहले दोनों बहने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलेगी और उनका आशीर्वाद लेगी. ताशी-नुंग्शी के पिता का कहना है कि यह उनके लिए और उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटियों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. उन्हें उम्मीद है कि वह भारत का नाम जरूर रौशन करेंगे.

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में डिस्कवरी के मशहूर शो मैन वर्सेज वाइल्ड की शूटिंग करके जहां उत्तराखंड को विश्व पटल पर एक बार फिर से स्थापित करने का काम किया है. वहीं, अब देहरादून की रहने वाली जुड़वा बहनें (ताशी और नुंग्शी) भी अब बेयर ग्रिल्स के साथ खतरों से खेलते दिखाई देंगी.

दरअसल, 9 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक दोनों बहनें दुनिया की सबसे खतरनाक और मुश्किल रेस का हिस्सा बनने जा रही हैं. फिजी आइलैंड में 9 से 21 सितंबर के बीच होने जा रही 675 किलोमीटर की इस खास रेस के लिए इंडिया से जुड़वां बहनों के अलावा प्रवीन रांगड़ का चयन हुआ है. इसमें जीतने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा. इस पहले दोनों बहनों ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर उत्तराखंड सहित भारत का नाम रोशन किया था.

पढ़ें-Man Vs Wild: ग्रिल्स ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- बिना घबराए पूरा किया सफर

12 खतरनाक एडवेंचर का करना होगा सामना
फिजी आइलैंड पर 675 किलोमीटर इस रेस में ताशी-नुंग्शी को 12 खतरनाक एडवेंचर का सामना करना होगा. इसमें क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग, समुद्र में तैरने से लेकर दौड़ना तक शामिल है. साथ ही साथ खतरनाक जंगलों से होकर भी इस रेस को गुजरना पड़ेगा.

ऋषिकेश के प्रवीण रांगड़ भी टीम का हिस्सा
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ताशी के पिता डॉक्टर विरेंद्र सिंह मलिक ने बताया कि यह रेस दुनिया की सबसे खतरनाक देशों में से एक है. ग्रिल्स इस रेस को होस्ट करेंगे. इस रेस में ऋषिकेश के प्रवीण रांगड़ को भी ताशी और नुंग्शी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. इतना ही नहीं चार जनों की इस टीम में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल है. इसके साथ ही डॉक्टर मलिक भी अपनी बेटियों को साथ जाएंगे. यहां वो रेस को फतेह करवाने के लिए व्यवस्थाओं का इतजाम करेंगे.

पढ़ें-मैन वर्सेस वाइल्ड: संरक्षण और स्वच्छता पर पीएम मोदी ने की बात

रेस पर जाने से पहले सीएम के करेंगी मुलाकात
लगभग दो दर्जन से ज्यादा देशों के लोग इस खतरनाक रेस का हिस्सा बनेंगे. इस खतरनाक रेस पर जाने से पहले दोनों बहने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलेगी और उनका आशीर्वाद लेगी. ताशी-नुंग्शी के पिता का कहना है कि यह उनके लिए और उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटियों को इस प्रतियोगिता के लिए चुना गया है. उन्हें उम्मीद है कि वह भारत का नाम जरूर रौशन करेंगे.

Intro:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में आकर डिस्कवरी के मशहूर शो मैन वर्सेस वाइल्ड की शूटिंग करके जहां उत्तराखंड को विश्व पटल पर एक बार फिर से स्थापित करने का काम किया है तो वहीं अब देहरादून की रहने वाली जुड़वा दोनों बहने ताशी और नुंग्शी भी अब बेयर गिल्स के साथ खतरों से खेलते दिखाई देंगी दरअसल 9 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक दोनों बहने दुनिया की सबसे खतरनाक और मुश्किल रेस का हिस्सा बनने जा रही हैं यह रेस 9 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक लगातार जारी रहेगी और इसमें जीतने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा।Body:माउंट एवरेस्ट की चोटी को फतह कर उत्तराखंड सहित भारत का नाम रोशन करने वाली है जुड़वा बहने भी इस खतरनाक रेस के लिए चयनित हुई है यह रेस फिजी आइसलैंड में होगी खास बात यह है कि 675 किलोमीटर की इस रेस में जहां साइकिल मोटरसाइकिल पहाड़ों पर चढ़ना और पानी की खतरनाक लहरों में रास्तों को पार करना तो शामिल होगा ही साथ ही साथ खतरनाक जंगलों से होकर भी इस रेस को गुजरना पड़ेगा ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ताशीन ऊंची के पिता डॉक्टर मलिक ने बताया कि यह रेस दुनिया की सबसे खतरनाक देशों में से एक है और गिल्स इस रेस को होस्ट करेंगे इस रेस में ऋषिकेश के प्रवीण रांगड़ को भी ताशीन मुंशी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है इतना ही नहीं चार जनों की इस टीम में एक अमेरिकी नागरिक भी शामिल रहेगा इसके साथ ही ताशी मुंशी के पिता भी अपनी बेटियों के साथ इस रेस को फतेह करवाने के लिए व्यवस्थाओं के लिए वहां पर मौजूद रहेंगे।


लगभग दो दर्जन से ज्यादा देशों के लोग इस खतरनाक रेस का हिस्सा बनेंगे इस खतरनाक रेस में जाने से पहले दोनों बहने जल्द मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लेंगे ताशी मुंशी के पिता का कहना है कि यह उनके लिए और उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि उनकी बेटियों को इस खतरनाक रेस के लिए चुना गया है और उन्हें उम्मीद है कि वह भारत का नाम जरूर रोशन करेंगे।


मैन वर्सेज वाइल्ड' के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ देहरादून की जुड़वां बेटियां ताशी और नुंग्शी मलिक भी खतरों से लड़ेंगी। फिजि आइलैंड में 9 से 21 सितंबर के बीच होने जा रही 675 किलोमीटर की इस खास रेस के लिए इंडिया से जुड़वां बहनों के अलावा प्रवीन रांगड़ का चयन हुआ है।Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.