हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. तेलुगु को घोषित की गई बंगाल की आधिकारिक भाषा
पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा तेलुगु को आधिकारिक भाषा के रूप में मान्यता दी गई है. कैबिनेट की हुई बैठक के बाद राज्य सरकार की तरफ से यह बड़ा फैसला लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..
2. संसद के नए भवन पर प्रधानमंत्री से भिड़े 69 पूर्व नौकरशाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई भी काम करें विरोध जमकर होता है. 370, सीएए, कृषि कानून के बाद अब नया संसद भवन बनाने पर भी विरोध हो रहा है. पढ़ें रिपोर्ट.
3. साल 2020 : बिहार में एनडीए की जीत, पर सुर्खियां तेजस्वी ने बटोरी
बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनी. तमाम दावों और प्रतिवादों के बीच महागठबंधन जीतते-जीतते रह गया. हालांकि, सुर्खियां सबसे अधिक तेजस्वी यादव ने ही बटोरीं. रोजगार के मुद्दे को उछालकर तेजस्वी ने एनडीए को इसका जवाब देने के लिए मजबूर कर दिया. उनकी सभाओं में आने वाली भीड़ ने सबको अचंभित कर दिया, लेकिन ओवैसी फैक्टर, कांग्रेस का लचर रवैया, एलजेपी का राजनीतिक रुख और जातीय समीकरण की वजह से परिणाम कुछ अलग ही रहा. एक नजर....
4. किसान दिवस : लॉकडाउन के दौरान कृषि समस्या और मदद
लॉकडान के दौरान अन्य क्षेत्रों की भांति कृषि भी बुरी तरह प्रभावित रहा. आवाजाही और श्रमिकों की समस्याओं की वजह से फूड आइटम किसानों के पास ही रह गया. हालांकि, इस दौरान सरकार ने मदद के लिए कई घोषणाएं कीं. आइए एक नजर डालते हैं सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर.
5. बंगाल : विश्व भारती विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह, पीएम मोदी करेंगे संबोधित
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा 1921 में विश्व भारती की स्थापना की गई थी. आजादी से पहले तक यह कॉलेज था लेकिन मई 1951 में विश्व भारती को विश्वविद्यालय बना दिया गया. 24 दिसंबर को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे. पढ़ें विस्तार से...
6. लद्दाख में 36 नए हेलीपैड बना रहा भारत
सैन्य संचालन और सहायता कार्यों को सक्षम करने के लिए लद्दाख में 36 नए हेलीपैड बनाने में भारत जुट गया है. इससे भारत की ताकत में बेहद इजाफा होगा. पढ़ें ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.
7. किसान दिवस 2020 : किसानों के मसीहा थे पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि देश में किसानों की क्या स्थिति है. हमलोग हर साल 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाते हैं. पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती को ही किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत का किसान औसतन प्रति दिन केवल 214 रुपये कमाता है.
8. डीडीसी चुनाव में चकनाचूर हुआ खानदानी गुरूर और सुरूर : नकवी
जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव परिणाम ने घाटी में आश्चर्य की स्थिति पैदा कर दी है. डीडीसी चुनाव में बड़ी संख्या में भाजपा के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसको लेकर ईटीवी भारत की संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से खास बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन बेहतरीन था.
9. बायोएनटेक को भरोसा, कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर भी कारगर रहेगा उसका टीका
वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर रोक लगा दी है. पूरी दुनिया डरी हुई है. ऐसे में जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा दिलाया है कि उसका टीका कोरोना वायरस के नए स्वरूप पर भी कारगर रहेगा. पढ़ें रिपोर्ट.
10. फाइल पर बैठने वाले अधिकारियों पर कभी कार्रवाई नहीं होती : उच्चतम न्यायालय
सरकारी प्राधिकारियों द्वारा अपील दायर करने में विलंब के अनवरत सिलसिले की निन्दा करते हुए उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि यह विडंबना ही है कि फाइल पर बैठने वाले अधिकारियों के खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं होती. पढ़ें रिपोर्ट.