ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jun 4, 2020, 4:08 PM IST

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सात समझौते, व्यापार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ऑनलाइन शिखर वार्ता की. इस शिखर वार्ता में व्यापार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई.

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, एक नागरिक घायल

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके के यारीपोरा बाजार में आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में एक आम नागरिक के घायल होने की खबर है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

  • भारत को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर टिड्डी दल से निबटने की जरूरत

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने पहले से ही किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में टिड्डी दल के हमले से उनकी फसलों पर भी खतरा मड़राने लगा है. टिड्डी दल के हमलों और रोकथाम के लिए ग्रीनपीस इंडिया के वरिष्ठ प्रचारक ने कुछ सुझाव दिये हैं.

  • राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में दो कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले दो महीनों में कुल सात विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों में करजन विधानसभा सीट के विधायक अक्षय पटेल और कपराडा सीट से जीतू चौधरी ने इस्तीफा दिया है.

  • दिल्ली-एनसीआर में एंट्री की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से आवाजाही को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तीनों राज्यों को मिलकर एक कॉमन पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं.

  • भारत में कोरोना : पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा पॉजिटिव, मृतकों की संख्या छह हजार पार

भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं.

  • बाबरी प्रकरण : सीबीआई कोर्ट में आज दर्ज होंगे अभियुक्तों के बयान, लखनऊ आ सकते हैं आडवाणी समेत 32 अन्य लोग !

वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह समेत 32 अभियुक्त आज लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हो सकते हैं. दरअसल, अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने इस मामले में आज बयान दर्ज करने की तारीख तय की है.

  • लद्दाख में एलएसी पर घटा तनाव, दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक

भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध में सकारात्मक गतिविधि हुई. एलएसी पर तीन में से दो स्थानों पर भारत और चीन की सेनाएं थोड़ा पीछे हटी हैं. हालांकि, पैंगोंग लेक पर दोनों देशों की सेनाएं डटी हुई हैं.

हैं

  • साउथ ब्लॉक में कोरोना की दस्तक, रक्षा सचिव अजय कुमार में मिले लक्षण

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब साउथ ब्लॉक भी पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए है. सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए है.

  • जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी के दौरान एक एके-56 राइफल, एक मैगजीन, 27 राउंड्स, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, नौ एमएम पिस्टल, एक पिस्टल की मैग्जीन और छह राउंड्स बरामद किए गए हैं.

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सात समझौते, व्यापार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरिसन ने ऑनलाइन शिखर वार्ता की. इस शिखर वार्ता में व्यापार और रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई.

  • जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकी हमला, एक नागरिक घायल

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम इलाके के यारीपोरा बाजार में आतंकी हमला हुआ है. जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने पुलिस पार्टी पर हमला किया है. इस हमले में एक आम नागरिक के घायल होने की खबर है. सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी करने के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

  • भारत को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर टिड्डी दल से निबटने की जरूरत

कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन ने पहले से ही किसानों की कमर तोड़ दी है. ऐसे में टिड्डी दल के हमले से उनकी फसलों पर भी खतरा मड़राने लगा है. टिड्डी दल के हमलों और रोकथाम के लिए ग्रीनपीस इंडिया के वरिष्ठ प्रचारक ने कुछ सुझाव दिये हैं.

  • राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में दो कांग्रेस विधायकों का इस्तीफा

राज्यसभा चुनावों से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. पिछले दो महीनों में कुल सात विधायकों ने इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने वालों में करजन विधानसभा सीट के विधायक अक्षय पटेल और कपराडा सीट से जीतू चौधरी ने इस्तीफा दिया है.

  • दिल्ली-एनसीआर में एंट्री की समस्या पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से आवाजाही को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में तीनों राज्यों को मिलकर एक कॉमन पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए हैं.

  • भारत में कोरोना : पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा पॉजिटिव, मृतकों की संख्या छह हजार पार

भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं.

  • बाबरी प्रकरण : सीबीआई कोर्ट में आज दर्ज होंगे अभियुक्तों के बयान, लखनऊ आ सकते हैं आडवाणी समेत 32 अन्य लोग !

वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह समेत 32 अभियुक्त आज लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हो सकते हैं. दरअसल, अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने इस मामले में आज बयान दर्ज करने की तारीख तय की है.

  • लद्दाख में एलएसी पर घटा तनाव, दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक

भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध में सकारात्मक गतिविधि हुई. एलएसी पर तीन में से दो स्थानों पर भारत और चीन की सेनाएं थोड़ा पीछे हटी हैं. हालांकि, पैंगोंग लेक पर दोनों देशों की सेनाएं डटी हुई हैं.

हैं

  • साउथ ब्लॉक में कोरोना की दस्तक, रक्षा सचिव अजय कुमार में मिले लक्षण

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब साउथ ब्लॉक भी पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए है. सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए है.

  • जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी के दौरान एक एके-56 राइफल, एक मैगजीन, 27 राउंड्स, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, नौ एमएम पिस्टल, एक पिस्टल की मैग्जीन और छह राउंड्स बरामद किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.