हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी
किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें समस्या या समाधान में एक रास्ता चुनना होगा. पीएम मोदी ने कहा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा था कि सरकार गरीबों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि हमारी दिशा बदली है, न हमने डायलूट किया है न डायवर्ट किया है.
2. राज्य सभा से पारित हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक-2021, कार्यवाही स्थगित
राज्य सभा में आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पर चर्चा हुई. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने विधेयक पेश कर इसके प्रावधानों के बारे में जानकारी दी. इसके बाद जम्म-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन बिल-2021 राज्य सभा से पारित हो गया. विधेयक पारित होने के बाद राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
3. उत्तराखंड ग्लेशियर हादसे में अब तक 19 की मौत, 202 लापता
भारतीय वायु सेना के अनुसार, जोशीमठ के लिए देहरादून से बचाव और राहत दल के साथ Mi-17 और चिनूक (Chinook) हेलीकॉप्टरों का दूसरा दल रवाना हो गया है. IAF टास्क फोर्स कमांडर चल रहे HADR (मानवीय सहायता और आपदा राहत) प्रयासों के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय कर रहा है.
4. तमिलनाडु पहुंचीं शशिकला ने मंदिर में की पूजा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
AIADMK नेता वीके शशिकला आज तड़के बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब से रवाना होने के बाद तमिलनाडु पहुंच गईं. शशिकला के तमिलनाडु पहुंचने से पहले कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा- होसुर में पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए.
5. हिमाचल प्रदेश : सतलुज, चिनाब और रावी बेसिन पर बढ़ रही झीलों की संख्या
उत्तराखंड त्रासदी ने हिमाचल को भी अलर्ट किया है. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की नदियों के बेसिन पर झीलों की संख्या पिछले कुछ समय से लगातार बढ़ रही है. तीन प्रमुख नदियों के बेसिन पर ग्लेशियरों के पिघलने से झीलों की संख्या भी बढ़ रही है और उनका आकार भी.
6. एचसीएल टेक ने कर्मचारियों के लिए एकमुश्त 700 करोड़ से अधिक के बोनस की घोषणा की
प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने कर्मचारियों के लिए 10 अरब अमेरिकी डॉलर (लगभग 72,800 करोड़ रुपये)की आय हासिल करने उपलक्ष्य में बोनस की घोषणा की है. बयान में कहा गया इस खुशी के अवसर पर एक साल या उससे अधिक सेवा वाले सभी कर्मचारियों को दस दिनों के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा.
7. ग्लेशियर टूटने के बाद रैणी गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
गंगा की सहायक नदियों--धौली गंगा, ऋषि गंगा और अलकनंदा में बाढ़ से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में दहशत फैल गई और बड़े पैमाने पर तबाही हुई. आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि परियोजना स्थल रैणी गांव के समीप पुल के ढह जाने से सीमा चौकियों का संपर्क पूरी तरह सीमित हो गया है.
8. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जालप्पा की तबियत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरएल जालप्पा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उनका इलाज किया जा रहा है.
9. कर्नाटक के ईसाईयों ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया एक करोड़ रुपये का दान
अयोध्या में बन रहे भगवान राम के मंदिर के निर्माण के लिए कर्नाटक के ईसाई समुदाय ने एक करोड़ रुपये से अधिक का योगदान दिया है. इसके लिए कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डॉ.सीएन अश्वत नारायण के कार्यालय में बैठक आयोजित की गई थी.
10. भाजपा नेता पर स्याही उड़ेलने वाले शिवसेना के 17 कार्यकर्ता गिरफ्तार
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को काली स्याही से नहलाने के साथ ही मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से उन्हें साड़ी पहनने के लिए मजबूर किया.