ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - चक्रवात अम्फान

देश की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : May 19, 2020, 4:01 PM IST

Updated : May 19, 2020, 4:14 PM IST

1. योगी सरकार ने कहा- कांग्रेस की भेजी बसों की लिस्ट में दोपहिया व ऑटो के नंबर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ओर से बसों की जो सूची दी गई है, उसमें कई नंबर फर्जी हैं.

2. मुंबई : बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज दिन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन चलने की सूचना पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविंदर भाकर ने बाद में स्पष्ट किया कि आज बांद्रा टर्मिनस से पूर्णिया (बिहार) के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन जाने वाली थी. इस ट्रेन के लिए यात्रियों ने पंजीकरण भी कराया था. बाद में बिना पंजीकरण के पहुंचे लोगों को स्थानीय पुलिस ने स्टेशन परिसर से भीड़ को हटा दिया.

3. जानें, चक्रवात अम्फान देश के किन-किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित

भारत ने 20 मई को भारतीय तटों से टकराने वाले अम्फान चक्रवात से निबटने के लिए कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि यह चक्रवात ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी को प्रभावित कर सकता है.

4. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

5. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के दो आतंकी ढेर, हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर के नवादाकला क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दो आतंकियों को मार गिराया. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए लोगों में एक हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल है. मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं.

6. ओडिशा : प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही बस की टैंकर से टक्कर, एक की मौत, 10 घायल

नवी मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रही बस ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस एक टैंकर से टकरा गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए.

7. देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक हुए, 3100 से अधिक की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से अब तक 3100 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

8. नर्सों के पलायन से बंगाल चिंतित, ममता बोलीं- स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करें

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सैकड़ों नर्सों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया और अपने गृह राज्य वापस चलीं गईं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में नर्सों की कमी हो गई है. इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों को नर्सिंग का प्रशिक्षण देने की बात कही है.

9. ब्रेक्जिट के बाद वीजा पर नयी नीति वाला विधेयक ब्रिटेन की संसद में पेश

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, विधेयक का ऐतिहासिक हिस्सा दशकों में पहली बार हमारे आव्रजन तंत्र पर ब्रिटेन को पूरा अधिकार देगा और यह ताकत भी मिलेगी कि कौन इस देश में आएगा. नई व्यवस्था अगले साल एक जनवरी से लागू होगी.

10. श्रमिकों को लेकर केंद्र सरकार की कोशिशों में कमी नहीं ः अर्जुन मुंडा

देश में लॉकडाउन- 4 जारी है. इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया.

1. योगी सरकार ने कहा- कांग्रेस की भेजी बसों की लिस्ट में दोपहिया व ऑटो के नंबर

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर सोनिया गांधी से जवाब देने की मांग की है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस की ओर से बसों की जो सूची दी गई है, उसमें कई नंबर फर्जी हैं.

2. मुंबई : बांद्रा स्टेशन पर जुटे हजारों प्रवासी श्रमिक, पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आज दिन में उस समय अफरातफरी मच गई, जब उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए ट्रेन चलने की सूचना पर हजारों मजदूरों की भीड़ जमा हो गई. हालांकि पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया. पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ रविंदर भाकर ने बाद में स्पष्ट किया कि आज बांद्रा टर्मिनस से पूर्णिया (बिहार) के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन जाने वाली थी. इस ट्रेन के लिए यात्रियों ने पंजीकरण भी कराया था. बाद में बिना पंजीकरण के पहुंचे लोगों को स्थानीय पुलिस ने स्टेशन परिसर से भीड़ को हटा दिया.

3. जानें, चक्रवात अम्फान देश के किन-किन क्षेत्रों को करेगा प्रभावित

भारत ने 20 मई को भारतीय तटों से टकराने वाले अम्फान चक्रवात से निबटने के लिए कमर कस ली है. बताया जा रहा है कि यह चक्रवात ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुदुचेरी को प्रभावित कर सकता है.

4. चक्रवात अम्फान : बचाव के लिए कौन से दिशानिर्देशों का पालन है जरूरी, यहां जानिए

भारत के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी से संघर्ष जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा चक्रवाती तूफान अम्फान से मुकाबले की तैयारियां कर रहे हैं. बंगाल और ओडिशा में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की कई टीमों को तैनात की गई है. कई राज्यों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं.

5. जम्मू-कश्मीर : हिजबुल के दो आतंकी ढेर, हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान श्रीनगर के नवादाकला क्षेत्र में सुरक्षा बलों के दो आतंकियों को मार गिराया. पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि मारे गए लोगों में एक हुर्रियत नेता का बेटा भी शामिल है. मुठभेड़ में दो जवान घायल भी हुए हैं.

6. ओडिशा : प्रवासी श्रमिकों को ले जा रही बस की टैंकर से टक्कर, एक की मौत, 10 घायल

नवी मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रही बस ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रवासी मजदूरों को ले जा रही बस एक टैंकर से टकरा गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 10 अन्य घायल हो गए.

7. देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक लाख से अधिक हुए, 3100 से अधिक की मौत

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसके प्रकोप से अब तक 3100 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पूरे देश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है.

8. नर्सों के पलायन से बंगाल चिंतित, ममता बोलीं- स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित करें

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद सैकड़ों नर्सों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया और अपने गृह राज्य वापस चलीं गईं. इसके बाद पश्चिम बंगाल में नर्सों की कमी हो गई है. इस विषय पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्थानीय लोगों को नर्सिंग का प्रशिक्षण देने की बात कही है.

9. ब्रेक्जिट के बाद वीजा पर नयी नीति वाला विधेयक ब्रिटेन की संसद में पेश

ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने कहा, विधेयक का ऐतिहासिक हिस्सा दशकों में पहली बार हमारे आव्रजन तंत्र पर ब्रिटेन को पूरा अधिकार देगा और यह ताकत भी मिलेगी कि कौन इस देश में आएगा. नई व्यवस्था अगले साल एक जनवरी से लागू होगी.

10. श्रमिकों को लेकर केंद्र सरकार की कोशिशों में कमी नहीं ः अर्जुन मुंडा

देश में लॉकडाउन- 4 जारी है. इसके लिए नई गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. कोरोना समेत कई मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ईटीवी भारत के रीजनल एडिटर से बातचीत की, जिसमें उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया.

Last Updated : May 19, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.