हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1.पहले दिन 1,65,714 लोगों को लगा कोरोना टीका : स्वास्थ्य मंत्रालय
कोरोना वैक्सीनेशन पर प्रेस वार्ता में स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान का पहला दिन सफल रहा. अब तक टीकाकरण के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया है. मंत्रालय के मुताबिक, पहले दिन 1,65,714 लोगों को टीका लगाया गया.
3. सांसद आजम खां को बड़ा झटका, जौहर ट्रस्ट की 1400 बीघा जमीन अब सरकारी
उत्तर प्रदेश के रामपुर से सपा के सांसद मोहम्मद आजम खां को एडीएम प्रशासन की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी की 14 सौ बीघा जमीन सरकार के नाम दर्ज करने का आदेश जारी कर दिया है.
4. जावड़ेकर ने 52वें आईएफएफआई में निजी भागीदारी का किया आह्वान
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के 51वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने आईएफएफआई के अगले संस्करण में निजी भागीदारी का आह्वान किया.
5 : कोरोना वैक्सीनेशन जारी, स्वास्थ्य मंत्री की मौजूदगी में हुई थी शुरुआत
दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हेल्थ केयर वर्कर्स से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने बताया कि जिन्हें वैक्सीन दी गई है, वे सभी पूरी तरह से ठीक हैं.
6 . समय की मांग है कि भविष्य के उद्यमी एशिया से निकलें : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टार्टअप इंडिया इंटरनेशनल समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस सदी को एशिया की सदी भी कहा जाता है. इसलिए ये समय की मांग है कि भविष्य के उद्यमी एशिया से निकलें.
7 . टीकाकरण अभियान का शुभारंभ, पीएम बोले- 'दवाई भी, कड़ाई भी' का नया प्रण लें
पीएम मोदी ने कहा, भारत की वैक्सीन, हमारी उत्पादन क्षमता पूरी मानवता के हित में काम आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है. ये टीकाकरण अभियान अभी लंबा चलेगा, हमें जन जन के जीवन को बचाने में योगदान देने का मौका मिला है.
8. राज्यों में किसे लगाई गई वैक्सीन की पहली खुराक, यहां जानें
छत्तीसगढ़ में एक स्वास्थ्यकर्मी को रायपुर के पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में आज वैक्सीन का पहला शॉट दिया गया.
9. दिल्ली चिड़ियाघर में मृत मिला उल्लू, सैंपल टेस्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि
दिल्ली चिड़ियाघर में एक उल्लू मृत पाया गया. चिड़ियाघर प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, मृत उल्लू के सैंपल की जांच में H5N8 एवियन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है.
10. बंगाल में बोले अठावले, किसानों के फायदे का है कानून, उन्हें भड़काया जा रहा
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पश्चिम बंगाल में कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे का है, उन्हें भड़काया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को आंदोलन बंद कर देना चाहिए. अठावले की मौजूदगी में बॉलीवुड अभिनेत्री पायल घोष ने आरपीआई का दामन थाम लिया.