ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 7 PM
top 10 news at 7 PM
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 7:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 8:40 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

प्रत्येक वर्ष फरवरी माह से शुरू होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल 2021 में कुछ देरी से शुरू की जा सकती हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक अगले साल फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने का प्रस्ताव नहीं है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जनवरी में होने वाली वाली अन्य प्रक्रियाओं को भी अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

2. लद्दाख में 36 नए हेलीपैड बना रहा भारत

सैन्य संचालन और सहायता कार्यों को सक्षम करने के लिए लद्दाख में 36 नए हेलीपैड बनाने में भारत जुट गया है. इससे भारत की ताकत में बेहद इजाफा होगा.

3. केंद्र के प्रस्ताव पर विचार करेगा संयुक्त मोर्चा, कृषि मंत्री बोले- यूपी के किसानों से मिला समर्थन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कुछ किसान नेता (यूपी से) खेत कानूनों में अपना समर्थन देने के लिए आज मुझसे मिले. बकौल कृषि मंत्री किसानों ने कहा कि तीन कानूनों में कोई संशोधन नहीं किया जाना चाहिए.

4. अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में बोले पीएम मोदी, भारत में इनोवेशन की प्रचूर विरासत

भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव को पीएम मोदी ने आज संबोधित किया. उन्होंने कहा कि त्योहार भारत का चरित्र भी है, टेंपरामेंट भी है और परंपरा भी है. उन्होंने कहा कि आज के फेस्टिवल में हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उस ह्यूमन स्पीरिट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो हमें लगातार नवाचार के लिए प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि भारत में विज्ञान प्रौद्योगिकी और इनोवेशन की प्रचूर विरासत है.

5. 28 दिसंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, मशीनें पहुंचीं

कोरोना की वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 28 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली आ जाएगी.

6. किसान संगठनों पर चक्रव्यूह रचने का प्रयास : श्रवण सिंह पंढेर

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार की तरफ से एक खत आया कि अगर आप कृषि कानून वापस लेने वाली बात से पीछे हटकर संशोधन करने के लिए बात करना चाहते हैं, तो समय और तारीख दो. किसान संगठनों पर चक्रव्यूह रचने का प्रयास किया जा रहा है.

7. डीडीसी चुनाव : कश्मीर घाटी में खिला कमल, गुपकार गठबंधन आगे

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक आए रुझानों ने गुपकार गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. ईटीवी भारत (उर्दू) के न्यूज एडिटर खुर्शीद वानी ने चुनाव परिणाम के रुझानों पर वरिष्ठ पत्रकार जलील राठौर से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर डिवीजन में भाजपा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अपना खाता खोलने में कामयाब रही

8. सामान्य वर्ग में मेरिट ही चयन का आधार : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर एक मामले में फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्यादा अंक लाने पर आरक्षण वालों को भी सामान्य वर्ग में नौकरी दी जा सकती है.

9. उत्तर प्रदेश बना देश में उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा हब

सर्वे के मुताबिक, देश में उच्च शिक्षा के सबसे ज्यादा 7,078 कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं. केंद्र सरकार के अनुसार, देश में उच्च शिक्षा के कालेजों का 18.54 फीसदी हिस्सा अकेले उप्र का है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या के मामले में भी यह आगे है. सर्वे के मुताबिक राज्य के कालेजों में देश के 47.92 लाख छात्र पंजीकृत हैं.

10 . आईएस कनेक्शन : त्रिशूर में पांच घरों में एनआईए का छापा

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के त्रिशूर में पांच जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जारी है.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं : केंद्रीय शिक्षा मंत्री

प्रत्येक वर्ष फरवरी माह से शुरू होने वाली 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल 2021 में कुछ देरी से शुरू की जा सकती हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक अगले साल फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित किए जाने का प्रस्ताव नहीं है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जनवरी में होने वाली वाली अन्य प्रक्रियाओं को भी अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

2. लद्दाख में 36 नए हेलीपैड बना रहा भारत

सैन्य संचालन और सहायता कार्यों को सक्षम करने के लिए लद्दाख में 36 नए हेलीपैड बनाने में भारत जुट गया है. इससे भारत की ताकत में बेहद इजाफा होगा.

3. केंद्र के प्रस्ताव पर विचार करेगा संयुक्त मोर्चा, कृषि मंत्री बोले- यूपी के किसानों से मिला समर्थन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कुछ किसान नेता (यूपी से) खेत कानूनों में अपना समर्थन देने के लिए आज मुझसे मिले. बकौल कृषि मंत्री किसानों ने कहा कि तीन कानूनों में कोई संशोधन नहीं किया जाना चाहिए.

4. अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव में बोले पीएम मोदी, भारत में इनोवेशन की प्रचूर विरासत

भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव को पीएम मोदी ने आज संबोधित किया. उन्होंने कहा कि त्योहार भारत का चरित्र भी है, टेंपरामेंट भी है और परंपरा भी है. उन्होंने कहा कि आज के फेस्टिवल में हम विज्ञान को सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम उस ह्यूमन स्पीरिट को भी सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो हमें लगातार नवाचार के लिए प्रोत्साहित करती है. उन्होंने कहा कि भारत में विज्ञान प्रौद्योगिकी और इनोवेशन की प्रचूर विरासत है.

5. 28 दिसंबर को दिल्ली पहुंच जाएगी कोरोना की वैक्सीन, मशीनें पहुंचीं

कोरोना की वैक्सीन को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 28 दिसंबर को कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिल्ली आ जाएगी.

6. किसान संगठनों पर चक्रव्यूह रचने का प्रयास : श्रवण सिंह पंढेर

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि सरकार की तरफ से एक खत आया कि अगर आप कृषि कानून वापस लेने वाली बात से पीछे हटकर संशोधन करने के लिए बात करना चाहते हैं, तो समय और तारीख दो. किसान संगठनों पर चक्रव्यूह रचने का प्रयास किया जा रहा है.

7. डीडीसी चुनाव : कश्मीर घाटी में खिला कमल, गुपकार गठबंधन आगे

जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव की मतगणना जारी है. अब तक आए रुझानों ने गुपकार गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. ईटीवी भारत (उर्दू) के न्यूज एडिटर खुर्शीद वानी ने चुनाव परिणाम के रुझानों पर वरिष्ठ पत्रकार जलील राठौर से चर्चा की. उन्होंने कहा कि कश्मीर डिवीजन में भाजपा ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन अपना खाता खोलने में कामयाब रही

8. सामान्य वर्ग में मेरिट ही चयन का आधार : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर एक मामले में फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ज्यादा अंक लाने पर आरक्षण वालों को भी सामान्य वर्ग में नौकरी दी जा सकती है.

9. उत्तर प्रदेश बना देश में उच्च शिक्षा का सबसे बड़ा हब

सर्वे के मुताबिक, देश में उच्च शिक्षा के सबसे ज्यादा 7,078 कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं. केंद्र सरकार के अनुसार, देश में उच्च शिक्षा के कालेजों का 18.54 फीसदी हिस्सा अकेले उप्र का है. उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या के मामले में भी यह आगे है. सर्वे के मुताबिक राज्य के कालेजों में देश के 47.92 लाख छात्र पंजीकृत हैं.

10 . आईएस कनेक्शन : त्रिशूर में पांच घरों में एनआईए का छापा

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े एक मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल के त्रिशूर में पांच जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी जारी है.

Last Updated : Dec 22, 2020, 8:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.