हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1- कृषि कानून के खिलाफ रोष, जगह-जगह जारी है विरोध
कृषि कानून के खिलाफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ राष्ट्रपति ने सभी कृषि विधेयकों को अपनी मंजूरी दे दी है. आज देश के कई हिस्सों से इस बिल के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.
2- बीएमसी की कार्रवाई : बॉम्बे हाईकोर्ट में कंगना की अपील पर सुनवाई जारी
मुंबई में अवैध निर्माण को लेकर बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर कार्रवाई की थी. बीएमसी की कार्रवाई को कंगना ने अवैध बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट आज सुनवाई कर रही है.
3- किसानों के लिए मृत्युदंड जैसा है नया कृषि कानून, देश में मर चुका लोकतंत्र : राहुल
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हस्ताक्षर के बाद संसद से पारित हुए तीन कृषि विधेयक अब कानून की शक्ल अख्तियार करेंगे. हालांकि, इन कानूनों पर विपक्षी दलों और किसानों का विरोध भी विगत एक सप्ताह से जारी है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इन कानूनों पर तीखी टिप्पणी की है. राहुल ने भारत में लोकतंत्र पर भी सवाल खड़े किए हैं.
4- सुशांत केस में सरकार को भी सीबीआई जांच रिपोर्ट का इंतजार : गृहमंत्री देशमुख
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही है. सुशांत की मौत को 90 दिनों से अधिक हो चुके हैं, जबकि सीबीआई जांच भी लंबे समय से चल रही है. अब सीबीआई की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सरकार भी सीबीआई जांच के परिणाम का इंतजार कर रही है.
5- गुजरात के अलंग बंदरगाह पर हुई आईएनएस विराट की शिप ब्रेकिंग
भारतीय नौसेना के अलेक्जेंडर के रूप में जाने वाले आईएनएस विराट को गुजरात के भावनगर जिले में आज अंतिम विदाई दी गई. अलंग शिपब्रेकिंग यार्ड में आज समुद्र तट पर रखे जाने के बाद दोपहर करीब जब साढ़े 12 बजे विराट की शिपब्रेकिंग की गई. आईएनएस विराट की शिपब्रेकिंग पूर्ण ज्वार के बाद की गई.
6- प्राकृतिक चिकित्सा पध्दतियों से शरीर को नई ऊर्जा देने को प्रतिज्ञाबद्ध है 'सुखीभवः वेलनेस'
स्वस्थ शरीर, सुन्दर मन और कान्तिपूर्ण व साफ त्वचा, ये ही वो मानक है, जो खूबसूरती को मापते है. हमारे बड़े बुजुर्ग हमेशा से ये ही कहते आए हैं की तन की सुंदरता तभी सम्भव है, जब हमारा शरीर और मन दोनों स्वस्थ हो. लेकिन वर्तमान समय में दौड़ती भागती जिंदगी, अस्वस्थ व व्यसन पूर्ण जीवन शैली का लोगों के शरीर पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा हैं. इसके लिए सुखीभवा वेलनेस प्राकृतिक थेरेपी के जरिए लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य मुहैया करा रहा है.
7- हिमाचल प्रदेश : हेली टैक्सी से जुड़ेगा सिरमौर, बनेंगे 24 हेलीपैड
पर्यटन, आपदा प्रबंधन सहित सामारिक दृष्टि के चलते 24 स्थानों पर हेलीपैड बनाने की योजना है. प्रत्येक उपमंडल स्तर पर हेलीपैड बनाए जाएंगे, जिससे आपदाकाल व आपातकालीन परिस्थितियों में हेलीकाॅप्टर की मदद से सहायता की जा सके. चयनित 24 स्थान की ट्रायल लैडिंग को लेकर सभी दस्तावेज केंद्र सरकार को भेज दिए गए हैं.
8- केदारनाथ : चिनूक पहुंचाएगा भारी मशीनें, एमआई-26 हेलीपैड का हो रहा विस्तार
केदारनाथ में सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंग के लिए एमआई-26 हेलीपैड के विस्तारीकरण का कार्य जोरों पर चल रहा है. अगले दो से तीन दिन के भीतर कार्य पूर्ण हो जाएगा. सेना की टीम द्वारा केदारनाथ का निरीक्षण किया जाएगा.
9- अकालियों से छुटकारा चाहती थी भाजपा : जाखड़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि भाजपा के अवमानना और बर्खास्तगी वाले व्यवहार ने अकालियों के पास आत्मसम्मान को बचाने के लिए गठबंधन छोड़ने के सिवा कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा.
10- पत्नी पिटाई मामले में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को पद से हटाया गया
भोपाल में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद सरकार ने अधिकारी को पद से हटा दिया है.