हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. तनाव कम करने को लेकर भारत-चीन के बीच पांच सूत्री सहमति
भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मॉस्को में गुरुवार रात बैठक हुई. दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव न बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है कि एलएसी के पास भारी संख्या में चीनी सैनिक और उपकरणों की तैनाती ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि चीन सभी प्रोटोकॉल का आदर करे.
2. रिया-शौविक की जमानत याचिकाओं पर फैसला आज, एनसीबी ने किया विरोध
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिकाओं पर एक विशेष अदालत आज अपना फैसला देगी.
3. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मजबूत और स्थिर पूर्वोत्तर महत्वपूर्ण : विदेश सचिव श्रृंगला
विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने कहा कि पड़ोसियों और मित्रों के साथ गठजोड़ के माध्यम से हम उत्तर पूर्व के राज्यों में आधारभूत ढांचे और संपर्क को बेहतर बनाने तथा वृहद क्षेत्रीय एकीकरण की दिशा में काम कर रहे हैं. सरकार की इस क्षेत्र के लिए एक दृष्टि है, जो तीन ‘सी’ से अभिव्यक्त होती है. इसमें संपर्क, वाणिज्य और सांस्कृतिक समानता के आयाम शामिल हैं.
4. सेना के शूरवीरों ने फिंगर-4 की ऊंची चोटियों पर जमाया कब्जा
भारतीय सेना ने सामरिक बढ़त बनाई है. सेना ने पैंगोंग झील के पास स्थिति फिंगर 4 की कई चोटियों पर कब्जा जमा लिया है. गौरतलब है कि इससे पहले चीनी सैनिकों ने पैंगोंग झीले के दक्षिणी छोर की पहाड़ी पर कब्जे की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय सैनिकों ने चीन के इस नापाक इरादे पर पानी फेर दिया था.
5. भारत व फ्रांस ने हिंद महासागर क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनकी फ्रांसीसी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली ने बृहस्पतिवार को विस्तृत बातचीत की और इस दौरान उन्होंने हिंद महासागर में सहयोग बढ़ाने का फैसला किया.
6. मुकेश अंबानी के लगातार डील के कारण रिलायंस 200 अरब डॉलर मार्केट कैप वाली कंपनी बनी
एक रिपोर्ट जिसमें कहा गया कि रिलायंस अपने खुदरा कारोबार में लगभग 20 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी वैश्विक ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन को बेचने की पेशकश कर रही है, के बाद गुरुवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्टॉक में 8.5% की बढ़त हुई.
7. कोर्ट ने एनपीए पर राहत की अवधि बढ़ाई, ब्याज मुद्दे स्तर पर विचार जारी
उच्चतम न्यायालय ने सरकार के उस अंतरिम आदेश की अवधि बढ़ा दी, जिसमें कहा गया था कि अगले आदेश तक कोई भी खाता एनपीए घोषित नहीं किया जाएगा. इस मामले को अब 28 सितंबर के लिए सूचीबद्ध किया है.
8. 80 स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग आधे से भी कम
देश में बृहस्पतिवार को शुरू की गई रेलवे की 80 विशेष रेलगाड़ियों में बुकिंग के लिए यात्रियों की ओर से उदासीन प्रतिक्रिया मिली है और औसत 50 प्रतिशत से भी कम सीटों की बुकिंग हुई है, वहीं केवल दो ट्रेनों के लिए शत प्रतिशत से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक किए हैं.
9. सोने में 287 रुपये, चांदी में 875 रुपये की तेजी
दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 287 रुपये की तेजी के साथ 52,391 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोना 52,104 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
10. कैसे ली जाएंगी परीक्षाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइंस
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस महामारी के बीच परीक्षा आयोजित करने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इस दिशानिर्देश में एहतियाती उपायों का पालन करना शामिल है.