ETV Bharat / bharat

प. बंगाल: TMCP और ABVP के बीच झड़प, हाथापाई के साथ चली गोलियां - tmcp and abvp की ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज में झड़प

पश्चिम बंगाल के ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज में TMCP और ABVP के फॉलोअर्स के बीच झड़प हो गई. दोनों गुटों के बीच हाथापाई भी हुई. इसके अलावा कॉलेज परिसर के बाहर गोलियां भी चलाई गई. जानें क्या है पूरा मामला...

घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 6:28 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:27 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाइ (TMCP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के फॉलोअर्स के बीच झड़प हो गई. घटना नैहाटी के ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

TMCP और ABVP के बीच झड़प

आपको बता दें, दोनों दलों के बीच ये झड़प कॉलेज के कॉमन रूम में प्रवेश करने पर हुई है. दोलों गुट इस बात पर भिड़ गए कि कॉलेज के कॉमन रूम में कौन बैठेगा.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

इस बहस के चलते दोनों समूहों में हाथापाई भी हुई. इसके अलावा कॉलेज परिसर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं.

पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

घटना को बढ़ाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाने की कोशिश की. टीएमसीपी और एबीवीपी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

टीएमसीपी का कहना है कि कॉलेज में मौजूद एबीवीपी फॉलोअर्स कॉलेज के छात्र ही नहीं थे और जबरदस्ती कॉलेज में आकर झगड़ा करने लगे.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

वहीं एबीवीपी का कहना है कि पहले झगड़ा टीएमसीपी ने शुरू किया और हाथापाई की, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया. फिलहाल पुलिस मामले को काबू करते हुए आगे की जांच में जुट गई है.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाइ (TMCP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के फॉलोअर्स के बीच झड़प हो गई. घटना नैहाटी के ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.

TMCP और ABVP के बीच झड़प

आपको बता दें, दोनों दलों के बीच ये झड़प कॉलेज के कॉमन रूम में प्रवेश करने पर हुई है. दोलों गुट इस बात पर भिड़ गए कि कॉलेज के कॉमन रूम में कौन बैठेगा.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

इस बहस के चलते दोनों समूहों में हाथापाई भी हुई. इसके अलावा कॉलेज परिसर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं.

पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

घटना को बढ़ाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाने की कोशिश की. टीएमसीपी और एबीवीपी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

टीएमसीपी का कहना है कि कॉलेज में मौजूद एबीवीपी फॉलोअर्स कॉलेज के छात्र ही नहीं थे और जबरदस्ती कॉलेज में आकर झगड़ा करने लगे.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर

वहीं एबीवीपी का कहना है कि पहले झगड़ा टीएमसीपी ने शुरू किया और हाथापाई की, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया. फिलहाल पुलिस मामले को काबू करते हुए आगे की जांच में जुट गई है.

tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat
घटनास्थल की तस्वीर
Intro:Body:

Naihati : Followrs of TMCP and ABVP clashed over entering common room of college in Naihati. The incident took place in Rishi Bankim Chandra College, Naihati. There were rounds fired outside the college in connection with this clash. Police is their to bring the situation under control




Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.