कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नैहाटी में तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाइ (TMCP) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के फॉलोअर्स के बीच झड़प हो गई. घटना नैहाटी के ऋषि बंकिम चंद्र कॉलेज की है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
आपको बता दें, दोनों दलों के बीच ये झड़प कॉलेज के कॉमन रूम में प्रवेश करने पर हुई है. दोलों गुट इस बात पर भिड़ गए कि कॉलेज के कॉमन रूम में कौन बैठेगा.
![tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4197817_wb_police_2108newsroom_1566379849_261.jpg)
इस बहस के चलते दोनों समूहों में हाथापाई भी हुई. इसके अलावा कॉलेज परिसर के बाहर गोलियां भी चलाई गईं.
पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षकों पर पुलिस ने बरसाईं लाठियां
घटना को बढ़ाता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों पर काबू पाने की कोशिश की. टीएमसीपी और एबीवीपी दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
![tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/naihatirishibankimcollagestilltmcpbyte_21082019150111_2108f_1566379871_684.jpg)
टीएमसीपी का कहना है कि कॉलेज में मौजूद एबीवीपी फॉलोअर्स कॉलेज के छात्र ही नहीं थे और जबरदस्ती कॉलेज में आकर झगड़ा करने लगे.
![tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/naihatirishibankimcollagestilltmcpbyte_21082019150111_2108f_1566379871_577.jpg)
वहीं एबीवीपी का कहना है कि पहले झगड़ा टीएमसीपी ने शुरू किया और हाथापाई की, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया. फिलहाल पुलिस मामले को काबू करते हुए आगे की जांच में जुट गई है.
![tmcp and abvp clash in west bengal etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/naihatirishibankimcollagestilltmcpbyte_21082019150111_2108f_1566379871_125.jpg)