आसनसोलः पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद खालिद खान (40 वर्ष) गोली मार दी गई. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने खालिद को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, खालिद खान खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और खालिद पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दीं. खालिद खान को एक गोली सीने पर लगी, दूसरी गोली उनके पैर में लगी.
आनन-फानन में खालिद को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. बाज में उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने खालिद को मृत घोषित कर दिया. आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी भी अस्पताल पहुंचे.
पढ़ेंः 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार
मृतक के परिजनों ने तीन रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपियों की पहचान टिंकू, कादिर और साहिद के रूप में हुई है. पुलिस आंतरिक झड़प की आशंका में मामले की जांच कर रही है.
मृतक का भाई शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम बताए है और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.
जितेन्द्र तिवारी , मेयर आसनसोल
पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लग गई है. मृतक का भाई अरमान खान ने कहा कि खालिद पर इससे पहला भी हमला किया गया था, लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे. इस बार उन पर घर के पास दोबारा हमला किया गया, और उनकी मौत हो गई.
बता दें कि खालिद खान कुल्टी के मनबेड़िया इलाके के रहने वाले थे और वे वार्ड संख्या 66 से पार्षद थे.