ETV Bharat / bharat

आसनसोल के टीएमसी पार्षद की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

author img

By

Published : Aug 25, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 5:49 AM IST

आसनसोल के 40 वर्षीय खालिद खान को गोली मारकर दी गई. इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. यहां उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

टीएम पार्षद की गोली मारकर हत्या

आसनसोलः पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद खालिद खान (40 वर्ष) गोली मार दी गई. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने खालिद को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, खालिद खान खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और खालिद पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दीं. खालिद खान को एक गोली सीने पर लगी, दूसरी गोली उनके पैर में लगी.

आनन-फानन में खालिद को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. बाज में उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने खालिद को मृत घोषित कर दिया. आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी भी अस्पताल पहुंचे.

पढ़ेंः 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

मृतक के परिजनों ने तीन रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपियों की पहचान टिंकू, कादिर और साहिद के रूप में हुई है. पुलिस आंतरिक झड़प की आशंका में मामले की जांच कर रही है.

मृतक का भाई शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम बताए है और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.

जितेन्द्र तिवारी , मेयर आसनसोल

पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लग गई है. मृतक का भाई अरमान खान ने कहा कि खालिद पर इससे पहला भी हमला किया गया था, लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे. इस बार उन पर घर के पास दोबारा हमला किया गया, और उनकी मौत हो गई.

बता दें कि खालिद खान कुल्टी के मनबेड़िया इलाके के रहने वाले थे और वे वार्ड संख्या 66 से पार्षद थे.

आसनसोलः पश्चिम बंगाल के आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पार्षद खालिद खान (40 वर्ष) गोली मार दी गई. इसके बाद स्थानीय लोग उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने खालिद को मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, खालिद खान खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास टहल रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाश वहां पहुंचे और खालिद पर ताबड़तोड गोलियां बरसा दीं. खालिद खान को एक गोली सीने पर लगी, दूसरी गोली उनके पैर में लगी.

आनन-फानन में खालिद को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. बाज में उन्हें आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने खालिद को मृत घोषित कर दिया. आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी भी अस्पताल पहुंचे.

पढ़ेंः 501 रु में बापू से खरीदा था उपहार, आज भी सहेज रहा यह परिवार

मृतक के परिजनों ने तीन रिश्तेदारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोपियों की पहचान टिंकू, कादिर और साहिद के रूप में हुई है. पुलिस आंतरिक झड़प की आशंका में मामले की जांच कर रही है.

मृतक का भाई शक के आधार पर कुछ लोगों के नाम बताए है और पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की अपील की है.

जितेन्द्र तिवारी , मेयर आसनसोल

पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लग गई है. मृतक का भाई अरमान खान ने कहा कि खालिद पर इससे पहला भी हमला किया गया था, लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे. इस बार उन पर घर के पास दोबारा हमला किया गया, और उनकी मौत हो गई.

बता दें कि खालिद खान कुल्टी के मनबेड़िया इलाके के रहने वाले थे और वे वार्ड संख्या 66 से पार्षद थे.

Intro:Body:

Asansol : A TMC concillor was shot at and murdered in Asansol. Name of the deceased is Md. Khalid Khan. Aged 40. He was the councillor of Asansol Municipal Corporation's Ward number 66. He was a resident of Kulti's Maneberiya area. It was reported that after having dinner Khalid went for a stroll. At that moment three miscreants arrived there in a bike. They shot at Khalid twice. On shot pierced through his chest the other was aimed at Khalid's leg. Right after that locals took Khalid to Asansol District Hospital. There the doctors declared him as dead.



Asansol's mayor Jitendra Tiwary along with other TMC local leaders reacehed the hospital after being informed about the incident. A complaint against Khalid's three relatives have been lodged. Name of the accused are Tinku, Kader and Sahid. Police is probing into the possibility of internal clash also.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 5:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.