हैदराबाद: तेलंगाना जन समिति के अध्यक्ष एम कोडनडरम ने बुधवार को आगामी लोक सभा चुनाव में कम से कम चार सीटों पर लड़ने और अन्य सीटों पर कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया है.
कोडनडरम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीजीएस जिन चार जगहों से चुनाव लड़ेगी उनमें निजामाबाद, करीमनगर और मलकजगिरी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि टीजीएस संसदीय चुनाव को लेकर अब और किसी भी पार्टी से गठबन्धन पर बात नहीं करेगी.
इससे पहले टीजीएस ने पिछले साल 'महागठबन्धन ' के साथ मिलकर विधान सभा चुनाव लड़ा था. इसमें टीडीपी, कांग्रेस,सीपीआई और टीजीएस शामिल थी.
पढ़ें-PM के उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का समर्थन करता हूं : मांझी
उन्होंने कहा कि पार्टी कुछ ही दिनों में अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. साथ ही आदिवासियों की समस्याओं को जानने के लिए पार्टी एक यात्रा भी करेगी