नई दिल्ली : आईआरसीटीसी की वेबसाइट से तेजस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली इस ट्रेन का कॉमर्शियल परिचालन पांच अक्टूबर से शुरू होगा.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार अक्टूबर को तेजस ट्रेन को लखनऊ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद पांच अक्टूबर से इसका कॉमर्शियल परिचालन शुरू हो जाएगा.
लखनऊ से ये ट्रेन सुबह 6:10 बजे चलेगी. इसके बाद दोपहर 12:25 बजे तेजस ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
लखनऊ- नई दिल्ली न्यूनतम किराया
- चेयर कार- 1125
- एग्जीक्यूटिव चेयर कार- 2310
लखनऊ जाने वाली तेजस ट्रेन दोपहर 15:35 बजे रवाना होगी. तेजस इसी दिन रात 22:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
नई दिल्ली से लखनऊ के बीच किराया
- चेयर कार 1280
- एग्जीक्यूटिव चेयर कार 2450 रुपये
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं वाली माध्यम तेज गति वाली भारतीय रेल की ट्रेन है. इसकी अधिकतम गति 160 किमी है. इसका निर्माण रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला में हुआ है.
नए डिज़ाइन किए गए कोच 200 किमी / घंटा की गति से चलने में सक्षम हैं, लेकिन रेल पटरियों से संबंधित बाधाओं के कारण ये कोच 160 किमी / घंटा की गति से चलेंगे. स्टील ब्रेक डिस्क, सिनील्ड पैड, इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक असिस्ट ब्रेक सिस्टम प्रदान करके 200 Kmph की गति क्षमता प्राप्त की गई थी.
जानिए क्या होंगी 'तेजस' की खूबियां
- ट्रेन में आरामदायक और तेज गति का सफर कराने के साथ ही इसमें लग्जरी होटल जैसा आराम मिलेगा.
- यात्रियों का भरपूर मनोरंजन होगा, जिसके लिए हर बोगी में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा दी गई है.
- यात्री एंड्रायड फोन पर रेलवे के ये कार्यक्रम वाई-फाई से कनेक्ट होकर देख सकेंगे.
- तेजस क्लास में फ्लाइट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.
- कुल 12 बोगियों वाली इस ट्रेन में एक्जक्यूटिव और चेयरकार दो तरह के क्लास होंगे.
- दो बोगियां एक्जक्यूटिव और आठ बोगियां चेयरकार की होंगी.
- एक्जक्यूटिव क्लास की एक बोगी में 56 और चेयरकार में 76 यात्री सफर कर सकेंगे.
आईआरसीटीसी के चीफ रिजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलाई जानी है. गोरखपुर ट्रायल रन के लिए लाई गई है. ये देश की पहली कारपोरेट ट्रेन है. इसमें आपरेशन और संचालन की सारी जिम्मेदारी रेलवे की होगी. ऑन बोर्ड सर्विसेज और किराया का निर्धारण आईआरसीटी द्वारा किया जाएगा.
अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन में आरामदायक सीट के साथ परदे बटन से ऑपरेट होते हैं. इस ट्रेन में ऑन बोर्ड सुविधाएं खानपान की हवाई जहाज की तरह ही होगीं. सुरक्षा के लिहाज से स्टेशन पर भारतीय रेल की तरह अन्य सुविधाएं रेलवे की ओर से मिलेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे भी लगें हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए यात्रि गरिमा ने बताया कि तेजस ट्रेन काफी अच्छी ट्रेन लग रही है. चेयर काफी कम्फरटेबल है. चेयरकार में आमतौर पर पैर फैलाने की सुविधा नहीं होती है. इसमें ये सुविधा है. यात्री आराम से पैर फैला सकते हैं. उन्होंने बताया कि एलईडी के साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध है. इसमें बैठने के बाद ऐसी फीलिंग हो रही है जैसे हवाई जहाज में सफर कर रहे हैं.