गांधीनगर: देश के कई हिस्सों में मंगलवार रात से आंधी-तूफान और बारिश हो रही है. प्रकृति के कहर का सबसे ज्यादा असर राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में देखने को मिला है. पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं. राज्य के साबरकांठा जिले में उनकी जनसभा होनी है लेकिन तूफान में रैली के लिए बनाया गया टेंट भी उड़ गया.
आंधी तूफान से अब तक देश के कई हिस्सों में 31 लोगों की जान जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की. उन्होंने पीड़ितों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार देने का ऐलान किया है.
आज मोदी की गुजरात में रैली है. उन्होंने ट्वीट किया, 'गुजरात के विभिन्न हिस्सो में बेमौसम बारिश और तूफान के चलते लोगों की जान जाने से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. प्रशासन स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है. प्रभावितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.'
पढ़ें-देश में आंधी-तूफान से 31 की मौत, PM का पीड़ितों के लिए 2 लाख मुआवजे का ऐलान
गुजरात के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार रात को आए आंधी-तूफान में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी. मोदी की साबरकांठा, सुरेंद्रनगर और आणंद में रैली है.