ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में बाढ़ से 30 की मौत, कोल्हापुर-सांगली में सुधर रहे हालात - The current situation of Sangli and Kolhapur floods

देश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आने से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 30 लोगों के मरने की खबर है. एक राहत भरी खबर में कोल्हापुर और सांगली जिले में बाढ़ का पानी घटने की सूचना है. पढ़ें पूरी खबर...

महाराष्ट्र बाढ़ः कोल्हापुर और सांगली में सुधर रहे हालात
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 1:10 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 3:17 PM IST

मुंबईः महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ और भारी बारिश के चलते कुल 30 लोग मर चुके हैं साथ ही बचाव कार्य चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, सांगली में बाढ़ का पानी 3 इंच, जबकि कोल्हापुर में 9 इंच नीचे गया है.

पुणे संभागीय आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी है कि कुल 85 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. इसमें 169 नावें और 1025 लोग शामिल हैं.

बाढ़ राहत कार्यों में जिला प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) राज्य आपदा राहत बल (SDRF) प्रादेशिक सेना, नौसेना को लगाया गया है.

पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से अलर्ट जारी, जानें किस राज्य का क्या है हाल

इसके अलावा कोल्हापुर और सांगली में कई गैर सरकारी संगठन भी राहत और बचाव कार्य के लिए काम कर रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम अब भी जारी है.

गौरतलब है कि अब तक कुल 4,13,945 लोग दूसरी जगहों पर गए हैं. इसमें सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग भी शामिल हैं. सांगली से 1,43,641, जबकि 2,33,150 कोल्हापुर से अलग-अलग स्थानों पर गए हैं.

मुंबईः महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बाढ़ और भारी बारिश के चलते कुल 30 लोग मर चुके हैं साथ ही बचाव कार्य चल रहा है. पिछले 24 घंटों में, सांगली में बाढ़ का पानी 3 इंच, जबकि कोल्हापुर में 9 इंच नीचे गया है.

पुणे संभागीय आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी है कि कुल 85 टीमें राहत और बचाव कार्य में लगी हैं. इसमें 169 नावें और 1025 लोग शामिल हैं.

बाढ़ राहत कार्यों में जिला प्रशासन के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) राज्य आपदा राहत बल (SDRF) प्रादेशिक सेना, नौसेना को लगाया गया है.

पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से अलर्ट जारी, जानें किस राज्य का क्या है हाल

इसके अलावा कोल्हापुर और सांगली में कई गैर सरकारी संगठन भी राहत और बचाव कार्य के लिए काम कर रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम अब भी जारी है.

गौरतलब है कि अब तक कुल 4,13,945 लोग दूसरी जगहों पर गए हैं. इसमें सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए लोग भी शामिल हैं. सांगली से 1,43,641, जबकि 2,33,150 कोल्हापुर से अलग-अलग स्थानों पर गए हैं.

Intro:Body:

The current situation of Sangli and Kolhapur floods

Krishna river water is beginning to flow down. The water level of the river Krishna has comes across 54.6 feet in Sangli. In the last 24 hours, floods in Sangli have been decrease  3 inches and 9 inches in Kolhapur.

According to information provided by the Pune Divisional Commissioner's Office, a total of 85 teams, 169 boats and 1025 person are operating in Kolhapur and sangli under NDRF / SDRF / Territorial Army / Navy / NGO and District Administration.

So far, a total 4,13,945 nuber of people have been migrated. Of these, 1,43,641 migrated from Sangli and 2,33,150 from Kolhapur. 30 people have died and rescue work is underway.


Conclusion:
Last Updated : Sep 26, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.