ETV Bharat / bharat

चेन्नई हवाई अड्डे पर दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियों को जब्त किया गया - वन्य जीवों से भरा बैग

चेन्नई हवाई अड्डे पर कंगारू रैट और लाल गिलहरी जैसी दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियों की तस्करी के मामले में बैंकॉक से आए 28 वर्षीय एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है.

जब्त की गई प्रजातियां
जब्त की गई प्रजातियां
author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 10:51 PM IST

चेन्नई : थाईलैंड से कथित रूप से तस्करी करके लाए गए कंगारू रैट और लाल गिलहरी जैसी दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियों को चेन्नई हवाई अड्डे से रविवार को जब्त किया गया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

रविवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद बैंकॉक से आए 28 वर्षीय एक व्यक्ति को रोका. पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई और उसमें से दुलर्भ जानवर मिले.

जब्त की गई प्रजातियां

विज्ञप्ति के अनुसार व्यक्ति के बताया कि वन्य जीवों से भरा बैग किसी व्यक्ति ने बैंकाक हवाई अड्डे पर दिया था.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर कुछ अज्ञात लोग उसकी तस्वीर के जरिए पहचान कर बैग लेने वाले थे.

पढ़ें- भारत में पहली बार स्नो शूइंग खेल, औली में व्यवसायियों के खिले चेहरे

सीमा शुल्क विभाग ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों को बुलाया जिन्होंने जानवरों की पहचान की जिसके मुताबिक बैग में 12 कंगारू रैट, तीन प्रैरी डॉग्स मिले, जो मूल रूप से उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. इनके अलावा लाल गिलहरी और पांच ब्लू इगुआना छिपकली भी यात्री के सामान में मिली है.

चेन्नई : थाईलैंड से कथित रूप से तस्करी करके लाए गए कंगारू रैट और लाल गिलहरी जैसी दुर्लभ वन्य जीवों की प्रजातियों को चेन्नई हवाई अड्डे से रविवार को जब्त किया गया और इस सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

रविवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने खुफिया सूचना मिलने के बाद बैंकॉक से आए 28 वर्षीय एक व्यक्ति को रोका. पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई और उसमें से दुलर्भ जानवर मिले.

जब्त की गई प्रजातियां

विज्ञप्ति के अनुसार व्यक्ति के बताया कि वन्य जीवों से भरा बैग किसी व्यक्ति ने बैंकाक हवाई अड्डे पर दिया था.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि उसने सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर कुछ अज्ञात लोग उसकी तस्वीर के जरिए पहचान कर बैग लेने वाले थे.

पढ़ें- भारत में पहली बार स्नो शूइंग खेल, औली में व्यवसायियों के खिले चेहरे

सीमा शुल्क विभाग ने वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों को बुलाया जिन्होंने जानवरों की पहचान की जिसके मुताबिक बैग में 12 कंगारू रैट, तीन प्रैरी डॉग्स मिले, जो मूल रूप से उत्तरी अमेरिका में पाए जाते हैं. इनके अलावा लाल गिलहरी और पांच ब्लू इगुआना छिपकली भी यात्री के सामान में मिली है.

Intro:தாய்லாந்து நாட்டிலிருந்து சென்னைக்கு விமானத்தில் கடத்தி கொண்டுவரப்பட்ட வடஅமெரிக்காவில் வசிக்கக்கூடிய அபூா்வகை விலங்குகள் சென்னை விமான நிலையத்தில் பறிமுதல்Body:தாய்லாந்து நாட்டிலிருந்து சென்னைக்கு விமானத்தில் கடத்தி கொண்டுவரப்பட்ட வடஅமெரிக்காவில் வசிக்கக்கூடிய அபூா்வகை விலங்குகள் சென்னை விமான நிலையத்தில் பறிமுதல்.சிவப்பு காது அணில், கங்காரு எலிகள், மரப்பல்லிகள், மரஎலிகள்,மலை நாய்கள் உட்பட 21 அபூா்வவிலங்குகளை பெரிய பிளாஸ்டிக்கூடைகளில் வைத்து விமானத்தில் கடத்தி வந்த சென்னையை சோ்ந்த முகமது மொய்தீன் (28) என்பவரை சென்னை விமானநிலைய சுங்கத்துறை கைதுசெய்து, மத்திய வனக்குற்றம் தடுப்பு பிரிவு போலீசிடம் ஒப்படைப்பு.பறிமுதல் செய்யப்பட்ட அபூா்வ விலங்குகளை இந்தியாவிற்குள் அனுமதிக்க மறுப்பு.இதையடுத்து நாளை அதிகாலை அந்த விலங்குகளை தாய்லாந்து நாட்டிற்கே விமானத்தில் அனுப்பிவைக்க அதிகாரிகள் முடிவு.அதற்கான செலவு தொகையை கடத்தல் ஆசாமியிடம் வசூலிக்க திட்டம்.இந்த அபூா்வ விலங்குகளை எதற்காக கடத்திவந்தாா்? என்று தொடா்ந்து விசாரணை.Conclusion:
Last Updated : Dec 22, 2019, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.