भागलपुर : चाइनीज एप्लीकेशन के सहारे दिल्ली में बैठकर ऑनलाइन लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के निदेशक हेमंत झा को तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हेमंत को भागलपुर पुलिस के सहयोग से ईशाकचक थाना क्षेत्र से उनके घर से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को भागलपुर व्यवहार न्यायालय के जेएम फर्स्ट क्लास मोहम्मद इरशाद आलम के कोर्ट में पेश किया. जहां से तेलंगाना पुलिस साइबर अपराधी हेमंत झा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ लेकर चली गई.
हेमंत झा सैकड़ों लोगों को लोन देने के नाम पर करीब 2 हजार करोड़ रुपये वसूल चुका है. सोमवार को तेलंगाना और भागलपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हेमंत झा को दबोचा. हेमंत झा दिल्ली से कुछ दिन पहले ही भागलपुर अपने घर आया था. छापेमारी में पुलिस ने उसके पास से लैपटॉप और मोबाइल बरामद किया है. तेलंगाना के बशीराबाद के साइबराबाद पुलिस में मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस हेमंत की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली, नोएडा सहित अन्य कई शहरों में छापेमारी की थी, लेकिन पुलिस को वह हाथ नहीं लगा था.
छोटी रकम देकर मोटी रकम वसूली
तेलंगाना के केआर रेड्डी नगर स्थित फुमल्ला पोचमपल्ली निवासी एम संतोष कुमार साइबराबाद थाने में अपने साले गुज्जी चंद्रमोहन की खुदकुशी के बाद केस दर्ज कराया था. जिसमें चाइनीस एप्लीकेशन के जरिए लोन बांटकर और जबरन धमकी देकर मोटी रकम वसूलने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे. साइबराबाद पुलिस दिल्ली पुलिस की मदद से हकीकत का पता करते हेमंत तक पहुंच गई. हेमंत दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव में संचालित एक कंपनी से जुड़ा हुआ था. उक्त कंपनी विभिन्न लोन एप के सहारे लोगों को छोटी रकम देकर मोटी रकम वसूल करती थी. चंद्रमोहन से चाइनीस ऐप के सहारे 4 हजार देकर 40 हजार वसूला गया था. उस पर और रुपए देने का भारी दबाव दिया जा रहा था. जिससे आजिज होकर 2 जनवरी 2021 को उसने खुदकुशी कर ली थी.
कंपनी के निदेशक को किया गया गिरफ्तार
'हेमंत झा कंपनी का डायरेक्टर है. इसके नीचे करीब डेढ़ सौ लोग काम करते थे. ये लोग लोन देकर फिर उससे जबर्दस्ती मोटी रकम वसूलते थे. जिस कारण तेलंगाना के अलग-अलग शहर और गांव में करीब 15 से अधिक व्यक्तियों ने आत्महत्या कर ली है. तेलंगाना सरकार ने इस पर एक्शन लेते हुए स्पेशल टीम गठित किया. जिसके आधार पर हम लोग लगातार इसका ट्रेसिंग कर रहे थे, पता लगाते-लगाते हैं इसे गिरफ्तार किया है.'- एस रमेश, इंस्पेक्टर, साइबराबाद पुलिस
पढ़ें: एटीएम से पैसे निकालते समय इन बातों का ख्याल रखें, कार्ड क्लोनिंग से बचें
'तेलंगाना में 2 जनवरी 2021 को मामला दर्ज किया गया. जिसमें भागलपुर के रहने वाले हेमंत झा नाम के व्यक्ति को साइबर ठग मामले में आरोपी बनाया गया. हेमंत झा अलग-अलग एप्लीकेशन से लोगों को छोटी रकम लोन के रूप में देकर उससे जबरदस्ती मोटी रकम वसूल करता था. ऐसे में तेलंगाना में मामला दर्ज होने के बाद गिरफ्तार करने के लिए तेलंगाना पुलिस भागलपुर पहुंची. मामले की जानकारी सीनियर एसपी को दी गयी. सीनियर एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर तेलंगाना पुलिस और भागलपुर पुलिस ने हेमंत झा को ईशाकचक थाना क्षेत्र स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया. कोर्ट में उसे पेश किया गया जिसके बाद तेलंगाना पुलिस उसे अपने साथ लेकर चली गई.'- पूरण कुमार झा, सिटी एसपी
इन लोन एप के सहारे बांटा जाता था लोन
पान पान, रियोक्रॉप, कैश मैप, रूपी प्लस, कुश कैश, मनी मोर, होम करोरी, कैश सीड, कैश इरो जैसे एप्लीकेशन के जरिए लोगों को लोन बांटता और बाद में धोखा देकर दबाव बनाकर मोटी रकम लेता था. खुदकुशी कर चुके चंद्रमोहन से उसके जीवित काल में 2 लाख की वसूली की जा चुकी थी. इसके लिए उसके रिश्तेदारों पर भी दबाव बनाया जा रहा था.