ETV Bharat / bharat

ताइवान की राष्ट्रपति को आई भारत की याद, साझा की अपनी पसंदीदा भारतीय डिश - भारतीय खाने की तारीफ

ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने भारतीय खाने की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने अपनी पसंदीदा डिश भी बताई है और भारत में बिताए दिनों को भी याद किया है.

साइ इंग वेन
साइ इंग वेन
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:51 PM IST

हैदराबाद : ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने भारत को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में जरिए उन्होंने भारतीय खाने की तारीफ की है.

उन्होंने ट्वीट कर भारतीय खाने में अपनी पसंद बताई और कहा कि ताइवान के लोगों को भी भारतीय व्यंजन पसंद है.

ताइवान की राष्ट्रपति जब भारत के दौरे पर आईं थीं, तब उन्होंने भारतीय व्यंजन खाया था जिसे वे अब भी याद करती हैं. उन्होंने इस ट्वीट में खाने की थाली की फोटो शेयर की जिसमें चावल, नान, सलाद और कई अन्य डिश दिख रही थी.

ताइवान की राष्ट्रपति का ट्वीट
ताइवान की राष्ट्रपति का ट्वीट

अपनी पसंद बताते हुए ताइवान की राष्ट्रपति ने लिखा, मुझे चना मसाला और नान खाना पसंद है और चाय मुझे अपने भारत दौरे की याद दिलाती है. विविधतापूर्ण और रंग-बिरंगे भारत से जुड़ीं यादें ताजा हो जाती हैं. ताइवान में कई भारतीय रेस्टोरेंट हैं. ताइवान के लोग भी इसे पसंद करते हैं.

साझा की यादें
साझा की यादें
ताइवान की राष्ट्रपति की भारत यात्रा
ताइवान की राष्ट्रपति की भारत यात्रा
ताज महल को किया याद
ताज महल को किया याद

उन्होंने ताजमहल टूर की तस्वीरें शेयर कर एक एक अन्य ट्वीट में भारत के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि भारत एक अविश्वसनीय देश है, यहां बिताए समय यादों को जीवित रखता है. यहां की संस्कृति, लोग, भावनाएं वास्तव में अविस्मरणीय हैं. मुझे भारत में बिताया हुआ अपना समय बहुत याद आता है.

पढ़ें :- रात्रि भोज में शी को परोसा गया था सांभर, रसम, कुरमा और हलवा

हैदराबाद : ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन ने भारत को लेकर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में जरिए उन्होंने भारतीय खाने की तारीफ की है.

उन्होंने ट्वीट कर भारतीय खाने में अपनी पसंद बताई और कहा कि ताइवान के लोगों को भी भारतीय व्यंजन पसंद है.

ताइवान की राष्ट्रपति जब भारत के दौरे पर आईं थीं, तब उन्होंने भारतीय व्यंजन खाया था जिसे वे अब भी याद करती हैं. उन्होंने इस ट्वीट में खाने की थाली की फोटो शेयर की जिसमें चावल, नान, सलाद और कई अन्य डिश दिख रही थी.

ताइवान की राष्ट्रपति का ट्वीट
ताइवान की राष्ट्रपति का ट्वीट

अपनी पसंद बताते हुए ताइवान की राष्ट्रपति ने लिखा, मुझे चना मसाला और नान खाना पसंद है और चाय मुझे अपने भारत दौरे की याद दिलाती है. विविधतापूर्ण और रंग-बिरंगे भारत से जुड़ीं यादें ताजा हो जाती हैं. ताइवान में कई भारतीय रेस्टोरेंट हैं. ताइवान के लोग भी इसे पसंद करते हैं.

साझा की यादें
साझा की यादें
ताइवान की राष्ट्रपति की भारत यात्रा
ताइवान की राष्ट्रपति की भारत यात्रा
ताज महल को किया याद
ताज महल को किया याद

उन्होंने ताजमहल टूर की तस्वीरें शेयर कर एक एक अन्य ट्वीट में भारत के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि भारत एक अविश्वसनीय देश है, यहां बिताए समय यादों को जीवित रखता है. यहां की संस्कृति, लोग, भावनाएं वास्तव में अविस्मरणीय हैं. मुझे भारत में बिताया हुआ अपना समय बहुत याद आता है.

पढ़ें :- रात्रि भोज में शी को परोसा गया था सांभर, रसम, कुरमा और हलवा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.