रांची: झारखंड के सरायकेला इलाके में हुई मॉब लिंचिंग घटना के शिकार तबरेज अंसारी के परिजन मंगलवार को एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी से मिले. राजधानी के मोरहाबादी में सांसद ओवैसी से मिलने वालों में तबरेज की पत्नी शाइस्ता परवीन और उस इलाके के कुछ लोग शामिल थे. तबरेज के परिजनों ने कहा कि ओवैसी ने न्याय दिलाने का वादा किया है.
परिजनों के साथ सांसद ओवैसी से मिलने वाले मौलाना मसरूर आलम ने कहा कि ओवैसी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तबरेज की मौत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर राज्य सरकार गंभीर हुई है, उसके लिए ओवैसी ने राज्य सरकार की पीठ थपथपाई है.
ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण पर रामदेव के समर्थन में गिरिराज, ओवैसी को दे डाली नसीहत
मौलाना मसरूर आलम ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ अब दफा 302 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने घटना में शामिल दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए.
बता दें कि एआइएमआइएम अध्यक्ष असदुद्दी ओवैसी झारखंड दौरे पर रांची आये हुए हैं. उनकी बरियातू में सभा है. इसी बीच जिस होटल में वो ठहरे हुए थे, वहीं पर तबरेज अंसारी के परिजनों ने उनसे मुलाकात की.
क्या है यह पूरा मामला
दरअसल, चोरी के आरोप में तबरेज अंसारी की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने 11 लोगों को आरोपी बनाया. उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. बाद में पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मौत की धारा हटा दी थी. रिपोर्ट में हार्ट अटैक की बात कही गई थी. विवाद बढ़ने के बाद फिर से दफा 302 जोड़ दिया गया है.