नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसाओं को लेकर नई दिल्ली में आज पीपल्स ट्रिब्यूनल आयोजित की गई. इसमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी शिरकत की. उन्होंने आए दिन हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
गौरतलब है कि बीते अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान कई हिंसक घटनाओं की खबरें सुर्खियों में रही थी. इन हिंसक घटनाओं में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने कई कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर आवाजें बुलंद की थीं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाएं सत्तारूढ़ पार्टी की शह पर हो रही हैं.
आज नई दिल्ली में आयोजित ट्रिब्यूनल में पश्चिम बंगाल के कई हिंसा पीड़ित परिवारों के लोग शामिल हुए. उनके मामले की सुनवाई की गई. इसके बाद संबोधित करते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा.
सुषमा ने कहा कि बंगाल में चुनावी हिंसा का शिकार हुए लोगों की पीड़ा दुखद है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि ममता बनर्जी के राज में ये सब हो रहा है, जो खुद राजनीतिक हिंसा का शिकार रही हैं.
ममता बनर्जी का जिक्र करते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि उनके शरीर का कोई अंग नहीं होगा जो हिंसा की वजह से कभी टूटा न हो. इसके बावजूद भी वो बंगाल में ये सब होने दे रही हैं ये दुःखद है .
सुषमा स्वराज ने बताया कि ममता बनर्जी के साथ उनके बहुत घनिष्ठ संबंध रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वो सत्ता में बने रहने के लिये इस तरह से निर्मम हिंसा का सहारा लेंगी .
मृत कार्यकर्ताओं के परिजनों की जुबानी सुन कर भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने कहा कि आज उनका मन बहुत दुखी है. उन्होंने कहा कि इतने लोग न्याय के लिये दर दर भटक रहे हैं, ऐसा लगता है कि उन्हें बंगाल में न्याय नहीं मिलेगा.
बता दें कि मृत भाजपा कार्यकर्ताओं के परिवारों के लिये नई दिल्ली के कॉन्सटिट्यूशन कल्ब में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुषमा स्वराज ने इसमें बतौर मुख्य अतिथि लोगों को संबोधित किया.