ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : 'विधानसभा स्पीकर के फैसले के बाद BJP साफ करेगी रूख'

author img

By

Published : Jul 9, 2019, 3:56 PM IST

कर्नाटक सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. बीजेपी ने मांग शुरू कर दी है की कुमारस्वामी इस्तीफा दें. साथ ही बीजेपी ने ये भी साफ कर दिया है कि जैसे ही स्थीति साफ होती है, बीजेपी अपना पक्ष सामने रखेगी.

सुदेश वर्मा.

नई दिल्ली: कर्नाटक में गठबंधन की सराकर पर बीते दिनों से संकट मंडरा रहा है. ऐसे में बीजेपी नैतिकता के आधार पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करने लगी है. बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि इस्तीफा आने के बाद जो भी स्पीकर का फैसला होगा उस पर बीजेपी कोई निर्णय लेगी. बीजेपी के अंदरूनी हाल का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा जी से बातचीत की.

सुदेश वर्मा से ईटीवी भारत की बातचीत

बीजेपी का क्या अगला कदम होगा

सुदेश वर्मा का कहना है कि अगर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन बहुमत खो चुकी है तो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दें. उनके इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक प्रक्रिया खुद-ब-खुद शुरू हो जाएगी.

गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने साफ तौर पर कह दिया है कि सरकार अलपमत में है. अब इस पर विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेना है. अब कोई भी बात छिपी हुई नहीं है.

बीजेपी से क्या है इस्तीफा देने वाले विधायकों का संबंध?
बीजेपी का साफ कहना है कि विधायकों ने राजनीतिक कारणों के कारण इस्तीफे दिए हैं. इनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस विधायकों को नजरबंद कर के रखने का झूठा आरोप लगा रही है. कर्नाटक की जनता को अब थोड़ा राहत दे देनी चाहिए.

जेडीएस के इस्तीफे के बाद क्या होगा बीजेपी का कदम?
उन्होंने कहा कि स्पीकर के फैसले के बाद हम निर्णय लेंगे. बीजेपी की ओर से इस्तीफे की मांग हो रही है क्योंकि गठबंधन की सरकार बहुमत खो चुकी है.

नई दिल्ली: कर्नाटक में गठबंधन की सराकर पर बीते दिनों से संकट मंडरा रहा है. ऐसे में बीजेपी नैतिकता के आधार पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करने लगी है. बीजेपी का साफ तौर पर कहना है कि इस्तीफा आने के बाद जो भी स्पीकर का फैसला होगा उस पर बीजेपी कोई निर्णय लेगी. बीजेपी के अंदरूनी हाल का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रवक्ता सुदेश वर्मा जी से बातचीत की.

सुदेश वर्मा से ईटीवी भारत की बातचीत

बीजेपी का क्या अगला कदम होगा

सुदेश वर्मा का कहना है कि अगर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन बहुमत खो चुकी है तो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दें. उनके इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक प्रक्रिया खुद-ब-खुद शुरू हो जाएगी.

गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व CM बीएस येदियुरप्पा ने साफ तौर पर कह दिया है कि सरकार अलपमत में है. अब इस पर विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेना है. अब कोई भी बात छिपी हुई नहीं है.

बीजेपी से क्या है इस्तीफा देने वाले विधायकों का संबंध?
बीजेपी का साफ कहना है कि विधायकों ने राजनीतिक कारणों के कारण इस्तीफे दिए हैं. इनका बीजेपी से कोई लेना देना नहीं है. कांग्रेस विधायकों को नजरबंद कर के रखने का झूठा आरोप लगा रही है. कर्नाटक की जनता को अब थोड़ा राहत दे देनी चाहिए.

जेडीएस के इस्तीफे के बाद क्या होगा बीजेपी का कदम?
उन्होंने कहा कि स्पीकर के फैसले के बाद हम निर्णय लेंगे. बीजेपी की ओर से इस्तीफे की मांग हो रही है क्योंकि गठबंधन की सरकार बहुमत खो चुकी है.

Intro:कर्नाटक में भाजपा भले ही अपने पत्ते नहीं खोल रही लेकिन कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के इस्तीफे की मांग पार्टी ने की है हालांकि भाजपा इस बात पर अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही कि क्या वह कुमार स्वामी के इस्तीफे के बाद अपना दावा पेश करेगी मगर कुमार स्वामी के इस्तीफे की मांग भाजपा ने जोर-शोर से की है उनका कहना है कि कर्नाटक में सरकार अल्पमत में आ चुकी है और नैतिकता के तौर पर कर्नाटक की सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए


Body: भाजपा ने कांग्रेस के एडजर्नमेंट मोशन और संसद में हंगामे को लेकर स्पष्ट किया कि कॉकरोच खुद अपनी सरकार नहीं बचा पा रही इसीलिए सारा ध्यान बीजेपी पर आरोप लगा कर बताना चाहती है मगर नैतिकता के तौर पर कांग्रेस को कर्नाटक सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए और उल्टे को संसद में इस बात को लेकर हंगामे कर रही है जबकि शुरू से ही कर्नाटक में जब से सरकार बनी है यह जगजाहिर है कि जेडीएस और कांग्रेस के बीच लगातार तनातनी बनी रहे और यही वजह है कि सार्वजनिक स्तर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी ने कई बार ऐसा बयान भी दिया था यही नहीं कई बार सार्वजनिक स्तर पर रूबी चुके हैं ऐसे में जब उनके विधायक असंतुष्ट होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं तो कांग्रेस सभी का ध्यान बंटाने के लिए भाजपा पर जोड़-तोड़ की राजनीति करने का आरोप लगा रही है जो सरासर गलत है


Conclusion: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुदेश वर्मा ने सीधे-सीधे कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी से इस्तीफे की मांग की है उनका कहना है कि सियासी ड्रामे को लेकर कर्नाटक की सरकार अल्पमत में आ चुकी है और नैतिकता के स्तर पर कुमार स्वामी को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि जो भी विधायक पार्टी से बाहर हुए हैं या फिर जिन्होंने इस्तीफा दिया है वह वापस लौटने को तैयार नहीं है और भाजपा पर यह झूठा आरोप लगाया जाना कि भाजपा इन लोगों को तोड़ रही है यह सरासर गलत है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.