सूरत : गुजरात के सूरत में चार बच्चों ने एक साथ पांच 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड' में अपने नाम पर दर्ज कराया है. दरअसल, इन बच्चों ने ये सारे रिकॉर्ड गणित विषय में बनाया है.
बता दें कि 'अथर्व चाइल्ड एक्सलेन्स सेन्टर' में इन बच्चों को वैदिक पद्धति से गणित सिखाया जाता है. गणित में अबेक्स, सोरोबन इत्यादि तरह की पद्धति सिखाई जाती है.
रिकॉर्ड बनाने वाले बच्चों में कनिका महेता, हर्ष गोयस, चिन्मय बाफना और मन अग्रवाल शामिल है. इन चार बच्चों ने पांच रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. कक्षा एक की छात्रा कनिका महेता ने एक अंक में 100 अंकों को जोड़ने में सबसे कम समय में रिकॉर्ड बनाया.
वहीं हर्ष गोयल ने दो मिनट और 52 सेकेंड में पांच इकाई अंको को जोड़ कर 89 सवालों को हल कर रिकॉर्ड बनाया है.
इसे भी पढ़ें- DU: SRCC की प्लेसमेंट में छात्रों को मिला औसतन 9.8 लाख रुपये का पैकेज
वहीं कक्षा पांच की छात्रा चिन्मय बाफना ने 0.3 सेकेंड में 52 स्क्रीन पर दो इकाई संख्याओं को सबसे ज्यादा जोड़ने का रिकॉर्ड बनाया. कक्षा छ: की छात्रा मन अग्रवाल ने एक मिनट और 58 सेकेंड में गुणा करके 100 सवालों को हल किया है.