ETV Bharat / bharat

दिल्ली में पूर्वोत्तर के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ नारेबाजी - सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

नागरिक संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन कर रहे पुर्वोत्तर राज्य के छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ उन्होंने CAB को पूरी तरह से नकार दिया है.

प्रदर्शन करते छात्र
प्रदर्शन करते छात्र
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:10 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:35 PM IST

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्य के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें पूर्वोत्तर छात्रों के साथ साथ कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने भी शिरकत की. इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विरोध कर रहे इन छात्रों से ईटीवी भारत ने शुक्रवार को बात की और जानने की कोशिश की कि वह नागरिक संशोधन कानून के बारे क्या विचार रखते हैं और इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते छात्र

विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ट्वीट करके बोलते हैं कि यह असम के लोगों के लिए अच्छा है.

उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी को असम के लोगों की इतनी ही चिंता तो उन्हें दिल्ली छोड़कर असम जाना चाहिए.

पढ़ें- केरल के विपक्ष ने की सीएम पिनाराई से CAB के खिलाफ आंदोलन करने की मांग

वहीं, प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम इस सीएबी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. यह भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है और यह असम समझौते की वास्तविक भावना का उल्लंघन करता है.

प्रदर्शन कर रहे एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार को असम आंदोलन को याद करना चाहिए, जिसने पूरे देश को हिला दिया. पड़ोसी देशों के लोगों को अनुमति देने की सरकारी पहल निश्चित रूप से हमें अल्पसंख्यक बनाएगी.
एक आंदोलनकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह विधेयक असम के अविभाज्य लोगों को दबा देगा.

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर दिल्ली में पूर्वोत्तर राज्य के छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. इसमें पूर्वोत्तर छात्रों के साथ साथ कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने भी शिरकत की. इस दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विरोध कर रहे इन छात्रों से ईटीवी भारत ने शुक्रवार को बात की और जानने की कोशिश की कि वह नागरिक संशोधन कानून के बारे क्या विचार रखते हैं और इसका विरोध क्यों कर रहे हैं.

प्रदर्शन करते छात्र

विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी ट्वीट करके बोलते हैं कि यह असम के लोगों के लिए अच्छा है.

उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी को असम के लोगों की इतनी ही चिंता तो उन्हें दिल्ली छोड़कर असम जाना चाहिए.

पढ़ें- केरल के विपक्ष ने की सीएम पिनाराई से CAB के खिलाफ आंदोलन करने की मांग

वहीं, प्रदर्शन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम इस सीएबी को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. यह भारतीय संविधान के मूल सिद्धांत के खिलाफ है और यह असम समझौते की वास्तविक भावना का उल्लंघन करता है.

प्रदर्शन कर रहे एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि सरकार को असम आंदोलन को याद करना चाहिए, जिसने पूरे देश को हिला दिया. पड़ोसी देशों के लोगों को अनुमति देने की सरकारी पहल निश्चित रूप से हमें अल्पसंख्यक बनाएगी.
एक आंदोलनकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यह विधेयक असम के अविभाज्य लोगों को दबा देगा.

Intro:New Delhi: ETV Bharat on Friday tried to talk to the students from Northeast especially from Assam but based in New Delhi about their thinking on the on going anti-CAB agitation in Assam.


Body:"We will never accept this CAB. This is against the basic principle of Indian Constitution and it violates the true spirit of Assam Accord," said an agitator.

Hundreds of students from Assam studying in New Delhi on Friday came to the street opposing the Citizenship Amendment Bill (CAB).

The bill on Thursday night got the approval of President Ram Nath Kovind.


Conclusion:"We will never allow the government to suppress us. Government should remember the Assam Agitation which has rocked the entire country...," said another agitator.

An agitator while talking to ETV Bharat said that the bill will suppress the indeginious people of Assam.

"Government initiative to allow people from neighbouring countries will definitely make us minority," said another agitator.

Interestingly, all the agitators in ETV Bharat camera are based in the national capital but came open on CAB.

end.
Last Updated : Dec 13, 2019, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.