बागपत: सलवार सूट पहनकर WWE की रिंग में उतरने वाली देश की पहली महिला रेसलर कविता दलाल की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है. बागपत के एक छोटे से गांव की कविता दलाल ने अमेरिका में WWE में देश का नाम रोशन किया है. कविता महिला सशक्तिकरण का जीता जागता उदाहरण हैं.
पढ़ें: बिहारः बिहटा में 15 क्विंटल सिक्के लूट ले गए अपराधी
ईटीवी भारत ने कविता दलाल से की बातचीत-
- लेडी खली के नाम से जाने जाने वाली कविता दलाल मंगलवार को विजयवाड़ा गांव अपनी ससुराल पहुंचीं.
- पहले वेट लिफ्टिंग करती थी. इसके बाद एशियन गेम और साउथ इंडियन एशियन गेम में जीत हासिल की.
- पहली बार मेरी मुलाकात जालंधर में सीडब्ल्यू में द ग्रेट खली से हुई थी.
- तब उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के बारे में बताया और डब्ल्यूडब्ल्यूई में जाने की प्रेरणा दी.
- मेरे परिवार का साथ हमेशा मेरे साथ रहा.
- कविता ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर कहा कि यह योजना कागजों तक न रहे.
कविता ने प्रदेश सरकार से नाराजगी भी जताई. एक महिला होकर मैंने अमेरिका में देश का झंडा लहराया, जिसके लिए मुझे राष्ट्रपति से सम्मान भी मिला है. मेरी प्रदेश सरकार की तरफ से आज तक मुझे कोई भी सम्मान नहीं मिला है.
-कविता दलाल, रेसलर