ETV Bharat / bharat

मुंबई: मुख्य रनवे पर कई दिनों से फंसे ‘स्पाइसजेट’ के विमान को हटाया गया - स्पाइसजेट विमान फंसा

खराब मौसम के कारण स्पाइसजेट का विमान रनवे पर फिसलते हुए नीचे उतरकर घास में फंस गया था. अब उसे वापस रनवे पर लाया गया है.

फंसा विमान को हटाया गया.
author img

By

Published : Jul 5, 2019, 10:08 AM IST

Updated : Jul 5, 2019, 2:24 PM IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे और घास वाले क्षेत्र के बीच सोमवार रात से फंसे ‘स्पाइसजेट’ के विमान बोईंग 737 को गुरुवार को खींच कर वापस रनवे पर लाया गया.

spicejet
फंसे ‘स्पाइसजेट’ के विमान को हटाया गया

खराब मौसम के कारण उतरते वक्त विमान रनवे से फिसलते हुआ नीचे उतर घास में फंस गया था. इस कारण हवाई अड्डे का मुख्य रनवे सोमवार रात से ही बंद था.

अधिकारियों ने बताया कि देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा अपने ‘सेकेंडरी रनवे’ से काम चला रहा था जहां से एक घंटे में केवल 35 विमानों का परिचालन संभव है. जबकि मुख्य रनवे से प्रतिघंटा 48 विमानों का परिचालन हो सकता है.

‘एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड’ की एक टीम मंगलवार दोपहर से ही विमान को हटाने के काम में जुटी थी.

‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड’ के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रनवे 09/27 में फंसे स्पाइसजेट के विमान को रात 11 बजकर 10 मिनट पर वापस रनवे पर खींच लिया गया.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि मुख्य रनवे से विमानों का परिचालन कब से शुरू होगा.

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई हवाई अड्डे के मुख्य रनवे और घास वाले क्षेत्र के बीच सोमवार रात से फंसे ‘स्पाइसजेट’ के विमान बोईंग 737 को गुरुवार को खींच कर वापस रनवे पर लाया गया.

spicejet
फंसे ‘स्पाइसजेट’ के विमान को हटाया गया

खराब मौसम के कारण उतरते वक्त विमान रनवे से फिसलते हुआ नीचे उतर घास में फंस गया था. इस कारण हवाई अड्डे का मुख्य रनवे सोमवार रात से ही बंद था.

अधिकारियों ने बताया कि देश का दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा अपने ‘सेकेंडरी रनवे’ से काम चला रहा था जहां से एक घंटे में केवल 35 विमानों का परिचालन संभव है. जबकि मुख्य रनवे से प्रतिघंटा 48 विमानों का परिचालन हो सकता है.

‘एअर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड’ की एक टीम मंगलवार दोपहर से ही विमान को हटाने के काम में जुटी थी.

‘मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड’ के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि रनवे 09/27 में फंसे स्पाइसजेट के विमान को रात 11 बजकर 10 मिनट पर वापस रनवे पर खींच लिया गया.

पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: शोपियां एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

प्रवक्ता ने हालांकि यह नहीं बताया कि मुख्य रनवे से विमानों का परिचालन कब से शुरू होगा.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 5, 2019, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.