ETV Bharat / bharat

घास खा रहे गधे ने सांप को मुंह में दबाया, जानिए फिर क्या हुआ - दोनों की मौत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में अजीबो-गरीब घटना देखने के मिली. यहां माही नदी के तट पर गधा सुबह घास चरने में व्यस्त था. इसी दौरान सांप के बीच का हिस्सा गधे के जबड़े में फंस गया. दोनों का एक-दूसरे से बचने और छूटने का काफी देर तक संघर्ष चला. लेकिन आखिर में दोनों की मौत हो गई.

Snake stuck in donkey mouth
गधे ने गलती से सांप को मुंह में दबाया
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 8:19 PM IST

जयपुर : प्रतापगढ़ में को एक अजीब घटना सामने आई. यहां घास चर रहे एक गधे के मुंह में सांप आ गया और जबड़े में फंस गया. दोनों के बीच एक-दूसरे से बचने और छूटने का काफी देर तक संघर्ष चला, लेकिन ना तो गधा सांप को अपने मुंह से निकाल पाया और ना सांप गधे को काटने से खुद को रोक पाया.

थोड़ी देर में दोनों की मौत हो गई. इस घटना को वहां मॉर्निंग वॉक करने वाले कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना जिले के पीपलखूंट इलाके की है. यहां माही नदी के तट पर गधा सुबह घास चरने में व्यस्त था. इसी दौरान सांप के बीच का हिस्सा गधे के जबड़े में फंस गया. गधे ने सांप को छोड़ने के लिए अपने सिर को काफी झटका, लेकिन वह उसके जबड़े से नहीं निकल पाया.

गधे ने गलती से सांप को मुंह में दबाया

इस बीच गधे के मुंह में फंसने के बाद सांप भी छूटने के लिए छटपटाता रहा. वह भी कुछ नहीं कर पाया. इस छटपटाहट में सांप ने तीन-चार बार गधे को गले और मुंह पर काट लिया. कुछ देर तड़पने के बाद सांप ने दम तोड़ दिया, लेकिन वह गधे की जबड़े से नहीं छूट पाया.

पढ़ेंः सांप काटने पर 20 घंटे तक कराते रहे झाड़-फूंक, इलाज न मिलने से मौत

जयपुर : प्रतापगढ़ में को एक अजीब घटना सामने आई. यहां घास चर रहे एक गधे के मुंह में सांप आ गया और जबड़े में फंस गया. दोनों के बीच एक-दूसरे से बचने और छूटने का काफी देर तक संघर्ष चला, लेकिन ना तो गधा सांप को अपने मुंह से निकाल पाया और ना सांप गधे को काटने से खुद को रोक पाया.

थोड़ी देर में दोनों की मौत हो गई. इस घटना को वहां मॉर्निंग वॉक करने वाले कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. घटना जिले के पीपलखूंट इलाके की है. यहां माही नदी के तट पर गधा सुबह घास चरने में व्यस्त था. इसी दौरान सांप के बीच का हिस्सा गधे के जबड़े में फंस गया. गधे ने सांप को छोड़ने के लिए अपने सिर को काफी झटका, लेकिन वह उसके जबड़े से नहीं निकल पाया.

गधे ने गलती से सांप को मुंह में दबाया

इस बीच गधे के मुंह में फंसने के बाद सांप भी छूटने के लिए छटपटाता रहा. वह भी कुछ नहीं कर पाया. इस छटपटाहट में सांप ने तीन-चार बार गधे को गले और मुंह पर काट लिया. कुछ देर तड़पने के बाद सांप ने दम तोड़ दिया, लेकिन वह गधे की जबड़े से नहीं छूट पाया.

पढ़ेंः सांप काटने पर 20 घंटे तक कराते रहे झाड़-फूंक, इलाज न मिलने से मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.