ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : परिवार के सदस्यों ने किया कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार - पीपीई किट पहन कर मृतक का अंतिम संस्कार

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में कोरोना संक्रमण से मृतकों के शवों से पूरा मुर्दाघर भर गया है. हालात ऐसे है कि यहां नए शवों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है. इस स्थिति में दुग्गीराला में एक परिवार के सदस्यों ने पीपीई किट पहन कर मृतक का अंतिम संस्कार किया. पढ़ें पूरी खबर...

Funeral of covid corpse
परिजनों ने किया कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:58 PM IST

अमरावती : भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस महामारी की दहशत के कारण कोरोना से मरने वालों के परिजन भी उनके शवों को ले जाने से इनकार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के दुग्गीराला का एक परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए आगे आया.

दुग्गीराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक व्यक्ति सांस की तकलीफ से ग्रस्त था. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई. उसकी मृत्यु के बाद शव का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि वे स्वयं मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे. उसके बाद परिवार वालों ने पीपीई किट पहन कर कब्रिस्तान में मृतक का अंतिम संस्कार किया.

परिजनों ने किया कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार.

पढ़ें - ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मेयर बंटू राममोहन कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर का शवगृह लाशों से भर गया है. हालात ऐसे हैं कि नए शवों को मुर्दाघर में नहीं रखा जा सकता. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें. कई मामलों में परिवार के सदस्य शवों को घर ले जाने से इनकार कर देते हैं. वहीं नगर निगम विभाग को लाशों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. संबंधित विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण अस्पताल के मुर्दाघर में शवों का ढेर लगा हुआ है.

अमरावती : भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इस महामारी की दहशत के कारण कोरोना से मरने वालों के परिजन भी उनके शवों को ले जाने से इनकार कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के दुग्गीराला का एक परिवार अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार के लिए आगे आया.

दुग्गीराला रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक व्यक्ति सांस की तकलीफ से ग्रस्त था. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अगली सुबह उसकी मौत हो गई. उसकी मृत्यु के बाद शव का कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई. परिवार के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि वे स्वयं मृतक का अंतिम संस्कार करेंगे. उसके बाद परिवार वालों ने पीपीई किट पहन कर कब्रिस्तान में मृतक का अंतिम संस्कार किया.

परिजनों ने किया कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार.

पढ़ें - ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के मेयर बंटू राममोहन कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर का शवगृह लाशों से भर गया है. हालात ऐसे हैं कि नए शवों को मुर्दाघर में नहीं रखा जा सकता. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें. कई मामलों में परिवार के सदस्य शवों को घर ले जाने से इनकार कर देते हैं. वहीं नगर निगम विभाग को लाशों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. संबंधित विभागों के बीच समन्वय की कमी के कारण अस्पताल के मुर्दाघर में शवों का ढेर लगा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.