भोपाल : कोरोना वायरस के चलते देश में चल रहे 21 दिन के लॉकडाउन में लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है. लेकिन कुछ लोग किसी न किसी कारण घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं, जिन पर पुलिस या तो लाठी बरसा रही है या गालियां देकर भय बना रही है ताकि वे घर के अंदर ही रहें. वहीं मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गौरिहार थाने में पदस्थ महिला एसआई अमिता अग्निहोत्री ने शनिवार की देर शाम एक मजदूर के माथे में मार्कर पेन से लिख दिया-'लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना.' एसआई का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
अलग-अलग आ रहीं प्रतिक्रियाएं
जानकारी के मुताबिक मजदूर चंद्रपुरा गांव का था, जो किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था. इसी दौरान गौरिहार थाने में पदस्थ महिला एसआई अमिता अग्निहोत्री ने उसे देख लिया, जिसके बाद उन्होंने मजदूर के माथे में मार्कर पेन से लिख दिया कि लॉकडाउन में मुझसे दूर रहना. महिला एसआई द्वारा की गई कार्रवाई की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से कुछ लोग इसे मानवता को शर्मसार करने वाला मामला कह रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे पुलिस का अहिंसात्मक तरीका कह रहे हैं.
नियमानुसार की जाएगी कार्रवाई
वहीं मामले में एसपी कुमार सौरव का कहना है कि जिस तरह का मामला सामने निकल कर आया है, थाना प्रभारी के अलावा पुलिस कर्मियों को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. इसके साथ ही अगर मामले में थाना प्रभारी दोषी पाई जाती हैं तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी.