शाजापुर : शहर के एक निजी अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई थी. निजी अस्पताल में भर्ती एक 80 साल के मरीज को इसलिए रस्सी से बांधकर रखा गया है क्योंकि उसके पास इलाज का बिल चुकाने के लिए पैसे नहीं थे.
मरीज और उसकी बेटी पिछले पांच दिन से परेशान हो रहे हैं. लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है. इस पूरे मामले को सीएमएचओ ने अमानवीय बताया है. वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मामले में कार्रवाई करने की बात कही है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 'शाजापुर के एक अस्पताल में वरिष्ठ नागरिक के साथ क्रूरतम व्यवहार का मामला संज्ञान में आया है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.'
वहीं सीएमएचओ डॉ प्रकाश विष्णु ने कहा कि हाईकोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक अगर कोई मरीज मानसिक रूप से विक्षिप्त भी है तो उसे भी इस तरह बांधकर नहीं रख सकते हैं. ये अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही है. ये पूरी घटना शर्मनाक है.
पढ़ें-स्वास्थ्यकर्मियों का अमानवीय व्यवहार, कोरोना पॉजिटिव का शव गढ्ढे में फेंका
बता दें पीड़ित बुजुर्ग की बेटी ने आरोप लगाया था कि अस्पताल ने इलाज के लिए जितने रूपए मांगे थे उतने लाकर दे दिए, लेकिन फिर पैसों की कोई व्यवस्था नहीं थी. अब अस्पताल प्रबंधन उसके पिता को डिस्चार्ज नहीं कर रहा है. इन आरोपों को अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीजों ने भी सही ठहराया था.