ETV Bharat / bharat

सरकार बनाने से पहले शिवसेना, कांग्रेस और NCP तय करें CMP : एकनाथ गायकवाड - Eknath Gaikwad on common minimum programme

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुए 23 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सरकार गठन को लेकर अब तक कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं उभर सकी है और राज्य राष्ट्रपति शासन के अधीन जा चुका है. इस बीच सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कई दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं और माना जा रहा है कि तीनों पार्टियों के नेता जल्द ही राज्यपाल से मिलेंगे। ईटीवी भारत ने इसी सिलसिले में शनिवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड से बातचीत की. गायकवाड का कहना था कि सरकार बनाने से पहले तीनों पार्टियों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तय करना चाहिए. उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि सोमवार से प्रस्तावित संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर होने वाली एनडीए घटक दलों की बैठक में उनकी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी.

एकनाथ गायकवाड़
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 3:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 9:45 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रपति शासन के अधीन चल रहे महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से सरकार गठन के लिए जारी कवायद के बीच मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड ने कहा है कि सरकार बनाने से पहले तीनों पार्टियों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तय करना चाहिए.

एकनाथ गायकवाड ने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत में अपने विचार रखे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की यहां होने वाली मुलाकात पर गायकवाड ने कहा कि सरकार बनाने की रणनीति को तय करने के लिए सीएमपी तय होना चाहिए, मंत्रिमंडल का ढांचा तय होना चाहिए. ऐसे जो भी मूलभूत मुद्दे हैं. वो सभी तय होने चाहिए. इसके बाद कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के अध्यक्ष सीएमपी पर मान्यता देंगे और ये सभी चीजें जल्द ही तय हो जाएंगी.

ईटीवी भारत ने एकनाथ गायकवाड से की बातचीत.

कांग्रेस व शिवसेना के बीच संभावित तालमेल को लेकर कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो चुकी है, इस सवाल पर गायकवाड ने कहा कि बेशक, दोनों पार्टियों की विचारधाराओं मे अंतर है, लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम होगा तो, उसी विचारधारा पर सरकार चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का मेनिफेस्टो लेकर उनमें से सीएमपी तय किया जाएगा और लोगों के लिए काम किया जाएगा.

गायकवाड ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय देना है. किसान बहुत त्रस्त हैं और उनके लिए काम करना है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे घमासान ने भाजपा और शिवसेना की पुरानी दोस्ती तोड़ दी है. इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा सोमवार से प्रस्तावित संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर होने वाली एनडीए घटक दलों की बैठक में उनकी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी.

shiv-sena-will-not-go-for-nda-meeting-says-sanjay-raut etvbharat
ट्वीट सौ एएनआई

पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था ,लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ गयी. इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजी तेज हो गयी. अंतत: दोनों दलों ने अपना -अपना रास्ता अलग कर दिया है.

इस राजनीतिक रस्साकसी के बीच शिवसेना कोटे से केंद्रीय कैबिनेट में स्थान पाने वाले इकलौते सांसद अरविंद सांवत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसी कड़ी में सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में भी शिवसेना के सांसद लोकसभा व राज्यसभा में एनडीए से अलग विपक्ष की कतार में बैठे दिखेंगे.

नई दिल्ली : राष्ट्रपति शासन के अधीन चल रहे महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की ओर से सरकार गठन के लिए जारी कवायद के बीच मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड ने कहा है कि सरकार बनाने से पहले तीनों पार्टियों को न्यूनतम साझा कार्यक्रम (सीएमपी) तय करना चाहिए.

एकनाथ गायकवाड ने शनिवार को ईटीवी भारत से बातचीत में अपने विचार रखे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की यहां होने वाली मुलाकात पर गायकवाड ने कहा कि सरकार बनाने की रणनीति को तय करने के लिए सीएमपी तय होना चाहिए, मंत्रिमंडल का ढांचा तय होना चाहिए. ऐसे जो भी मूलभूत मुद्दे हैं. वो सभी तय होने चाहिए. इसके बाद कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी के अध्यक्ष सीएमपी पर मान्यता देंगे और ये सभी चीजें जल्द ही तय हो जाएंगी.

ईटीवी भारत ने एकनाथ गायकवाड से की बातचीत.

कांग्रेस व शिवसेना के बीच संभावित तालमेल को लेकर कांग्रेस दो भागों में विभाजित हो चुकी है, इस सवाल पर गायकवाड ने कहा कि बेशक, दोनों पार्टियों की विचारधाराओं मे अंतर है, लेकिन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम होगा तो, उसी विचारधारा पर सरकार चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों का मेनिफेस्टो लेकर उनमें से सीएमपी तय किया जाएगा और लोगों के लिए काम किया जाएगा.

गायकवाड ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता को न्याय देना है. किसान बहुत त्रस्त हैं और उनके लिए काम करना है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे घमासान ने भाजपा और शिवसेना की पुरानी दोस्ती तोड़ दी है. इस बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कहा सोमवार से प्रस्तावित संसद के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या पर होने वाली एनडीए घटक दलों की बैठक में उनकी पार्टी हिस्सा नहीं लेगी.

shiv-sena-will-not-go-for-nda-meeting-says-sanjay-raut etvbharat
ट्वीट सौ एएनआई

पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था ,लेकिन चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ गयी. इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजी तेज हो गयी. अंतत: दोनों दलों ने अपना -अपना रास्ता अलग कर दिया है.

इस राजनीतिक रस्साकसी के बीच शिवसेना कोटे से केंद्रीय कैबिनेट में स्थान पाने वाले इकलौते सांसद अरविंद सांवत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसी कड़ी में सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में भी शिवसेना के सांसद लोकसभा व राज्यसभा में एनडीए से अलग विपक्ष की कतार में बैठे दिखेंगे.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.