ETV Bharat / bharat

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने पुलिस, EC और गृह मंत्रालय को पत्र लिखा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उनके विरोध को मिल रही धमकियां सही हैं. इस संदर्भ में उन्होंने गृह मंत्रालय, एनएचआरसी, दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शाहीन बाग के सामने जो पुलिस बल तैनात किए गए हैं वह भीड़ और हिंसक घटनाओं को बढ़ाने के लिए हैं.

etv bharat
शाहीन बाग प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:01 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:47 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शाहीन बाग में कई दिनों विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्रालय, चुनाव आयोग (ईसी) और उप पुलिस आयुक्त और मनवाधिकार अयोग (एनएचआरसी) को यह कहते हुए पत्र लिखा कि उनके विरोध प्रदर्शन को मिल रही धमकियां सही हैं.

प्रदर्शनकारियों द्वारा जो पत्र लिखा गया था, जिसमें 'शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं, फोरम ऑफ सिटीजन फॉर समान अधिकार, सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस और अन्य लोग शामिल हैं.

पत्र में लिखा गया कि शाहीन बाग प्रदर्शन को जो धमकियां मिली है. वह सही है. वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों ने खुलेआम धमकियां दी. जिसके बाद कम से कम तीन हिंसक कार्रवाई की गई.

दिल्ली पुलिस कानून अपनी आंखों, कानों और प्रशिक्षित लाठियों का उपयोग करने के लिए बाध्य है, जो इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को हिंसक रूप देना चाहते हैं. हम शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह करते हैं.

पढ़ें : प्रदर्शन के दौरान चली गोलियां अति राष्ट्रवाद का नतीजा : जामिया छात्र शादाब फारुक

पत्र में लिखा गया है कि शाहीन बाग में शांतिपूर्ण विरोध नफरत के हमलों, हिंसक हमलों और भीड़ से कमजोर है. आज सुबह, यहां पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए. हम अपील करते हैं. हालांकि, पुलिस की यह ताकत कानून के उल्लंघनकर्ताओं, भीड़ और हिंसक हमलावरों की ओर है न कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की ओर नहीं.

शाहीन बाग में बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति द्वारा हवा में दो गोलियां चलाने के एक दिन बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यह स्थान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बन गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो स्तर पर बैरिकेड लगाए गए हैं, जिनके बीच की दूरी 100 मीटर है. इन्हें प्रदर्शन स्थल की ओर जाती हुई सड़क के दोनों तरफ लगाया गया है.

पुलिस ने कहा कि लोग अंदर की गलियों से भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते हैं. अधिकारी ने कहा कि जब भी पुलिस कोई अपील या घोषणा करती है तो उसे जनता से तीखी प्रतिक्रिया मिलती है.

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जगह को खाली कराए जाने की गलत सूचना भी सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए हमने बैरिकेड के दो स्तर लगाए हैं और प्रदर्शन स्थल पर आने जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है.

पढ़ें : जामिया-शाहीन बाग गोलीबारी : EC के निर्देश पर हटाए गए डीसीपी चिन्मय बिस्वाल

गौरतलब है कि शनिवार को एक व्यक्ति ने शाहीन बाग में हवा में दो गोलियां चलाई थी, हालांकि बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

इस बीच, चुनाव आयोग ने दक्षिणपूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को रविवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. आयोग ने इलाके की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए यह कदम उठाया.

उल्लेखनीय है कि इलाके के शाहीन बाग और जामिया नगर में इस हफ्ते गोलीबारी की घटनाएं हुई थी.

आयोग ने अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कुमार ज्ञानेश को इलाके का प्रभार संभालने का निर्देश दिया है.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर शाहीन बाग में कई दिनों विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्रालय, चुनाव आयोग (ईसी) और उप पुलिस आयुक्त और मनवाधिकार अयोग (एनएचआरसी) को यह कहते हुए पत्र लिखा कि उनके विरोध प्रदर्शन को मिल रही धमकियां सही हैं.

प्रदर्शनकारियों द्वारा जो पत्र लिखा गया था, जिसमें 'शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रही महिलाएं, फोरम ऑफ सिटीजन फॉर समान अधिकार, सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस और अन्य लोग शामिल हैं.

पत्र में लिखा गया कि शाहीन बाग प्रदर्शन को जो धमकियां मिली है. वह सही है. वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों ने खुलेआम धमकियां दी. जिसके बाद कम से कम तीन हिंसक कार्रवाई की गई.

दिल्ली पुलिस कानून अपनी आंखों, कानों और प्रशिक्षित लाठियों का उपयोग करने के लिए बाध्य है, जो इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन को हिंसक रूप देना चाहते हैं. हम शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्रवाई का आग्रह करते हैं.

पढ़ें : प्रदर्शन के दौरान चली गोलियां अति राष्ट्रवाद का नतीजा : जामिया छात्र शादाब फारुक

पत्र में लिखा गया है कि शाहीन बाग में शांतिपूर्ण विरोध नफरत के हमलों, हिंसक हमलों और भीड़ से कमजोर है. आज सुबह, यहां पर अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाए. हम अपील करते हैं. हालांकि, पुलिस की यह ताकत कानून के उल्लंघनकर्ताओं, भीड़ और हिंसक हमलावरों की ओर है न कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों की ओर नहीं.

शाहीन बाग में बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के पास एक व्यक्ति द्वारा हवा में दो गोलियां चलाने के एक दिन बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. यह स्थान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शन का केंद्र बन गया है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो स्तर पर बैरिकेड लगाए गए हैं, जिनके बीच की दूरी 100 मीटर है. इन्हें प्रदर्शन स्थल की ओर जाती हुई सड़क के दोनों तरफ लगाया गया है.

पुलिस ने कहा कि लोग अंदर की गलियों से भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचते हैं. अधिकारी ने कहा कि जब भी पुलिस कोई अपील या घोषणा करती है तो उसे जनता से तीखी प्रतिक्रिया मिलती है.

उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा जगह को खाली कराए जाने की गलत सूचना भी सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही है.

अधिकारी ने कहा कि कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए हमने बैरिकेड के दो स्तर लगाए हैं और प्रदर्शन स्थल पर आने जाने वालों की सख्त जांच की जा रही है.

पढ़ें : जामिया-शाहीन बाग गोलीबारी : EC के निर्देश पर हटाए गए डीसीपी चिन्मय बिस्वाल

गौरतलब है कि शनिवार को एक व्यक्ति ने शाहीन बाग में हवा में दो गोलियां चलाई थी, हालांकि बाद में उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

इस बीच, चुनाव आयोग ने दक्षिणपूर्व दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को रविवार को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. आयोग ने इलाके की मौजूदा स्थिति का जिक्र करते हुए यह कदम उठाया.

उल्लेखनीय है कि इलाके के शाहीन बाग और जामिया नगर में इस हफ्ते गोलीबारी की घटनाएं हुई थी.

आयोग ने अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कुमार ज्ञानेश को इलाके का प्रभार संभालने का निर्देश दिया है.

Intro:Body:

https://www.aninews.in/news/national/general-news/threat-to-our-protest-real-shaheen-bagh-protesters-write-to-police-ec-mha20200203025641/


Conclusion:
Last Updated : Feb 28, 2020, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.