जालोर (राजस्थान) : राजस्थान में जिला मुख्यालय के पास महेशपुरा गांव में बीती शनिवार रात को साढ़े दस बजे बड़ा हादसा घट गया. हादसे में जैन तीर्थ यात्रियों से भरी बस रास्ता भटक कर महेशपुरा गांव में पहुंच गई. वहां से वापस मोड़ते समय बिजली के तारों के संपर्क में आने से बस में आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घटना की जानकारी के बाद आस पास के लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं इस हादसे के बाद प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की.
पीएम ने जताया दुख
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
पुलिस के अनुसार, यह जत्था दो बसों में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान चालक रास्ता भटक गया और यह बसें महेशपुरा की तरफ पहुंच गई. इस दौरान बसों ने गांव में प्रवेश कर लिया और जब बस चालक को जानकारी मिली कि वह गलत रास्ते पर है, तो वे वापस मुख्य मार्ग की ओर लौट रहे थे.
इस दौरान बिजली के तारों की कम ऊंचाई देखते हुए कंडक्टर बस की छत पर चढ़ा और तारों की ऊंचाई देखने लगा, तब तक बस बिजली के तारोंं की चपेट में आ गई और बस में करंट प्रवाहित होने लगा और बस में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस हादसे में कंडक्टर बस की छत पर ही पूरी तरह से झुलस गया और आग ने विकराल रूप ले लिया. इसके बाद बस के अंदर मौजूद यात्री भी इसकी चपेट में आ गए.
पढ़ें- राजस्थान में कुत्ता काटने से बच्चे की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
मांडोली से ब्यावर लौट रही थी बस
जालोर कोतवाली के थानाधिकारी सीआई लक्ष्मणसिंह ने बताया कि इस हादसे में मृतक सुरमी पत्नी अंकित जैन ब्यावर, सोनल जैन पत्नी अनिल जैन निवासी ब्यावर, चार देवी पत्नी गजराजसिंह जैन निवासी ब्यावर, राजेंद्र जैन पुत्र दौल चंद जैन निवासी अजमेर, धर्मचंद जैन बस चालक और बस का खलासी की मौत हो गई, इसके अलावा दो लोगों की जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई है.
पुलिस उपाधीक्षक हिम्मत सिंह के अनुसार, यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ. एक बस चालक रास्ते से भटककर एक ग्रामीण इलाके में चला गया, जहां बस बिजली के तारों से टकरा गयी और उसमें आग लग गयी. यह निजी बस बाडमेर से ब्यावर जा रही थी. अधिकारी ने कहा, इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई अन्य बुरी तरह घायल हो गये, राहत व बचाव कार्य चल रहा है.