ETV Bharat / bharat

कोरोना संकट में मदद के हाथ, फोन पर सुविधाएं दे रहे संगठन - Covid‌ 19

कोरोना महामारी के चलते स्थिति से बदतर होती जा रही है. कोरोना काल में कितने लोगों को आखिरी वक्त में अपने परिवार वालों से भी नहीं मिल पाएं. न तो उनका अंतिम संस्कार हो पाया. कुछ लोगों की मौत तो चिकित्सा के अभाव में हो गई है. इसी बीच हैदराबाद के कुछ संगठनों से समाज सेवा का बीड़ा उठाया है. पढ़िए ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट....

हैदराबाद के एक संगठन बस एक फोन पर सुविधाएं मुहैया करवा रहें
हैदराबाद के एक संगठन बस एक फोन पर सुविधाएं मुहैया करवा रहें
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 9:04 PM IST

हैदराबाद : पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इस वायरस ने कोरोड़ों लोगों की रोजगार छीन लिया है. इस वायरस से भारत में अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग इस वायरस के चलते अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.

इस बीमारी के दौरान परिवार की गैर-मौजूदगी में हजारों लोगों ने अपना जीवन खो दिया है. कई लोंगों की मौत तो ऑक्सीजन के आभाव में हो गई. कई लोगों के शवों को कई दिनों बाद दफनाया गया. ऐसी ही घटनाएं हैदराबाद में घटी. इसी बीच कुछ संगठन ऐसे संकटग्रस्त परिवारों के आंसू पोंछने के लिए काम रहे थे. इन कार्यकर्ताओं ने संकटग्रस्त परिवारों को आवश्यक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.

कोरोना काल के समय कई संगठन मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर, तत्काल प्लाज्मा दान और एम्बुलेंस सेवाओं की आपूर्ति की पेशकश के लिए आगे आए हैं. इन संगठनों पर दक्षिण भारत का प्रतिष्ठित अखबार ईनाडु ने एक लेख छापा है. ये संगठन मिसाइल पेश कर रहे हैं कि मानव जाति की सेवा भगवान की सेवा है.

यदि कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु हो जाती है. तो मृतक के परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार भली भांति नहीं कर पाते हैं. क्योंकि लोगों को संक्रमित से दूर रहने के लिए कहा जाता है. इस बीच हैदराबाद का एक गैर-लाभकारी संगठन इस तरह के शवों के लिए निशुल्क अंतिम संस्कार का आयोजन कर रहा है. संगठन ने इसे लास्ट राइड सर्विसेस नाम दिया है. संगठन इस विस्तार अब पूरे शहर में करने जा रहा है. यह सेवा सोमवार को साइबराबाद पुलिस आयुक्त द्वारा शुरू की जाएगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में कोरोना संकट के दौरान बहुत में लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं. इन परिस्थितियों में कॉरपोरेट अस्पतालों तक पहुंचने और सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण गरीब अपनी जान गंवा रहे हैं. इन परीक्षण समयों में चेंचलगुड़ा के रहने वाले दो भाई साहिल खान और इरशाद अली खान लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए लिए आगे आए हैं.

ऑक्सीजन के लिए इरशाद / साहिल से इन नंबरों (98855 53722, 88855 53722) पर संपर्क किया जा सकता है.

हाल ही में चंचलगुड़ा में कोरोना संक्रमण से गरीब परिवारों के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई. जिसके चलते हमने ये सुविधाएं लोगों की मदद करने के लिए लॉन्च की है. साहिल खान ने बताया कि वे स्थानीय लोगों की यथासंभव सेवा करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है.

अमुत्त सोसाइटी वाहन
हैदराबाद में कोरोना के चलते यदि किसी गरीब परिवार के व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे अनेक समस्याों का सामना करना पड़ता है. जैसे कि मृतक का अंतिम संस्कार. इसलिए अमुत्त सोसाइटी का वाहन इन लोगों की मदद कर रहा है.

अमुत्त सोसाइटी से 76800 37677, 903081977 पर संपर्क किया जा सकता है.

हैदराबाद : पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है. इस वायरस ने कोरोड़ों लोगों की रोजगार छीन लिया है. इस वायरस से भारत में अब तक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं इस वायरस से अब तक 34 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोग इस वायरस के चलते अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.

इस बीमारी के दौरान परिवार की गैर-मौजूदगी में हजारों लोगों ने अपना जीवन खो दिया है. कई लोंगों की मौत तो ऑक्सीजन के आभाव में हो गई. कई लोगों के शवों को कई दिनों बाद दफनाया गया. ऐसी ही घटनाएं हैदराबाद में घटी. इसी बीच कुछ संगठन ऐसे संकटग्रस्त परिवारों के आंसू पोंछने के लिए काम रहे थे. इन कार्यकर्ताओं ने संकटग्रस्त परिवारों को आवश्यक सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.

कोरोना काल के समय कई संगठन मुफ्त ऑक्सीजन सिलेंडर, तत्काल प्लाज्मा दान और एम्बुलेंस सेवाओं की आपूर्ति की पेशकश के लिए आगे आए हैं. इन संगठनों पर दक्षिण भारत का प्रतिष्ठित अखबार ईनाडु ने एक लेख छापा है. ये संगठन मिसाइल पेश कर रहे हैं कि मानव जाति की सेवा भगवान की सेवा है.

यदि कोरोना संक्रमित रोगी की मृत्यु हो जाती है. तो मृतक के परिवार वाले उसका अंतिम संस्कार भली भांति नहीं कर पाते हैं. क्योंकि लोगों को संक्रमित से दूर रहने के लिए कहा जाता है. इस बीच हैदराबाद का एक गैर-लाभकारी संगठन इस तरह के शवों के लिए निशुल्क अंतिम संस्कार का आयोजन कर रहा है. संगठन ने इसे लास्ट राइड सर्विसेस नाम दिया है. संगठन इस विस्तार अब पूरे शहर में करने जा रहा है. यह सेवा सोमवार को साइबराबाद पुलिस आयुक्त द्वारा शुरू की जाएगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि शहर में कोरोना संकट के दौरान बहुत में लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं. इन परिस्थितियों में कॉरपोरेट अस्पतालों तक पहुंचने और सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण गरीब अपनी जान गंवा रहे हैं. इन परीक्षण समयों में चेंचलगुड़ा के रहने वाले दो भाई साहिल खान और इरशाद अली खान लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन देने के लिए लिए आगे आए हैं.

ऑक्सीजन के लिए इरशाद / साहिल से इन नंबरों (98855 53722, 88855 53722) पर संपर्क किया जा सकता है.

हाल ही में चंचलगुड़ा में कोरोना संक्रमण से गरीब परिवारों के दो सदस्यों की मृत्यु हो गई. जिसके चलते हमने ये सुविधाएं लोगों की मदद करने के लिए लॉन्च की है. साहिल खान ने बताया कि वे स्थानीय लोगों की यथासंभव सेवा करने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है.

अमुत्त सोसाइटी वाहन
हैदराबाद में कोरोना के चलते यदि किसी गरीब परिवार के व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसे अनेक समस्याों का सामना करना पड़ता है. जैसे कि मृतक का अंतिम संस्कार. इसलिए अमुत्त सोसाइटी का वाहन इन लोगों की मदद कर रहा है.

अमुत्त सोसाइटी से 76800 37677, 903081977 पर संपर्क किया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.