मुबंई : महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना के नेता सुभाष देसाई ने कहा कि रत्नागिरि जिले के नानर गांव में स्थित तेल रिफाइनरी परियोजना के विरोध में उनकी पार्टी आज भी खड़ी है.
महाराष्ट्र के उत्तरी शहर धुले में देसाई ने संवाददाताओं से कहा कि कोंकण क्षेत्र में रिफाइनरी परियोजना से पर्यावरण क्षरण हो रहा है, इसलिए शिवसेना इसका विरोध कर रही है. हालांकि शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' के कोंकण संस्करण के प्रथम पेज पर रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (आरआरपीसीएल) का विज्ञापन प्रकाशित था, जो इस क्षेत्र के परियोजना के लाभों को सूचीबद्ध करता है.
विज्ञापन देखने के बाद लग रहा है कि शिवसेना इस परियोजना का समर्थन कर रही है.
जब देसाई से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने नानर परियोजना की अधिसूचना रद कर दी है. कोई अन्य पार्टी इस हद तक नहीं गई थी. हमने इस पर अपना रुख नहीं बदला है.
पढ़ें : प्रदूषण को लेकर NGT ने पानीपत रिफाइनरी पर लगाया 659 करोड़ का जुर्माना
महाराष्ट्र के मंत्री देसाई ने कहा कि सांसद विनायक राउत ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी इसके विरोध में खड़ी है और किसी को भी इस मुद्दे पर अफवाह नहीं फैलानी चाहिए.
देसाई ने कहा कि उनका मंत्रालय राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए इस वर्ष नवंबर में 'मैग्नेटिक महाराष्ट्र' कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.