मुंबई : कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका के मद्देनजर मुंबई एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. इसी के मद्देनजर 28 जनवरी तक 4800 से अधिक लोगों की जांच की गई है.
28 यात्रियों जो महाराष्ट्र के थे, जिनमे से 12 लोग हल्की खांसी, सर्दी और बुखार से पीड़ित थे. उन्हे अलग केंद्रों पर भर्ती कराया गया था.
आठ रोगियों के नमूनों का परीक्षण नकारात्मक पाया गया, जबकि शेष चार के परिणामों की इंतजार किया जा रहा है. 12 में से तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
गौरतलब है कि कोरोना वायस से अब तक 213 लोगों की मौत हो गई है, जबकि नौ हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं.
ये भी पढ़ें- चीन में कोरोना वायरस : अब तक 213 लोगों की मौत, 9356 से ज्यादा संक्रमण के शिकार
वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने जान लेवा कोरोना वायरस को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया है.