ETV Bharat / bharat

सावरकर एक सोच थे जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी : फडणवीस - Savarkar a thought

इन दिनों देश में वीर सावरकर लेकर कई बयान दिए जा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सावरकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच थे. पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
फडणवीस
author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:21 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर महज कोई 'व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच' थे, जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी.

गौरतलब है, इसके कुछ घंटे पहले युवा सेना के अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा था कि किसी को भी अतीत के पन्ने नहीं पलटना चाहिए.

आदित्य शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जो लोग सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अंडमान की सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारने के लिए भेजा जाना चाहिए जहां स्वतंत्रता सेनानी को कारावास के दौरान रखा गया था.

पढ़ें : बेलगाम में रहते हैं मराठी लोग, उन्हें महाराष्ट्र में शामिल किया जाए : संजय राउत

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, महान स्वतांत्र्यवीर सावरकर महज इंसान भर नहीं थे बल्कि एक सोच थे और उस सोच को कभी इतिहास नहीं बनाया जा सकता है. यह हमारे वर्तमान एवं भविष्य में जारी रहेगी.

मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हिंदुत्व विचारक वी. डी. सावरकर महज कोई 'व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच' थे, जिनकी प्रासंगिकता कभी खत्म नहीं होगी.

गौरतलब है, इसके कुछ घंटे पहले युवा सेना के अध्यक्ष और राज्य के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा था कि किसी को भी अतीत के पन्ने नहीं पलटना चाहिए.

आदित्य शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जो लोग सावरकर को भारत रत्न दिए जाने का विरोध कर रहे हैं, उन्हें अंडमान की सेल्युलर जेल में दो दिन गुजारने के लिए भेजा जाना चाहिए जहां स्वतंत्रता सेनानी को कारावास के दौरान रखा गया था.

पढ़ें : बेलगाम में रहते हैं मराठी लोग, उन्हें महाराष्ट्र में शामिल किया जाए : संजय राउत

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, महान स्वतांत्र्यवीर सावरकर महज इंसान भर नहीं थे बल्कि एक सोच थे और उस सोच को कभी इतिहास नहीं बनाया जा सकता है. यह हमारे वर्तमान एवं भविष्य में जारी रहेगी.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM7
MH-SAVARKAR-FADNAVIS
Savarkar a thought which will never lose relevance: Fadnavis
         Mumbai, Jan 18 (PTI) Maharashtra BJP leader Devendra
Fadnavis on Saturday said Hindutva ideologue V D Savarkar was
"not just a person but a thought" which will never lose its
relevance.
         Fadnavis' reaction came hours after Yuva Sena
president and state cabinet minister Aaditya Thackeray said
that one should not dwell on the past.
         Aaditya was reacting to Shiv Sena MP Sanjay Raut's
statement that those opposing the Bharat Ratna award for
Savarkar should be made to spend two days in the Andaman
Cellular Jail, the erstwhile colonial prison, where the
freedom fighter had been lodged during his incarceration.
         "The great swatyantraveer Savarkar is not just a
person but he is a thought, and that thought can never be the
history. It will continue to be our present as well as
future," the former chief minister told reporters. PTI MR
NSK
NSK
01181558
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.