सिरसा: मशहूर हरियाणवी कलाकार और बीजेपी नेता सपना चौधरी हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करती नजर आएंगी, लेकिन हैरानी की बात ये है कि सपना बीजेपी के लिए नहीं बल्कि हरियाणा लोकहित पार्टी के सुप्रीमो गोपाल कांडा के लिए प्रचार करेंगी. हरियाणा लोकहित पार्टी ने एक वीडियो पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है.
गोपाल कांडा के लिए प्रचार करेंगी सपना चौधरी
इस बात की जानकारी खुद सपना चौधरी ने दी है. सपना ने अपने फेसबुक अकाउंड पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें सपना कह रही हैं कि वो अपने भाई और हरियाणा लोकहित पार्टी के सिरसा से उम्मीदवार गोपाल कांडा के लिए चुनाव प्रचार करेंगी. इसके साथ ही सपना चौधरी जनता से गोपाल कांडा को वोट देने की भी अपील कर रही है.
जुलाई में बीजेपी में शामिल हुई थी सपना
बता दें कि जुलाई में सपना चौधरी ने बीजेपी का दामन थामा था. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं की मौजूदगी में सपना ने बीजेपी ज्वाइन की थी. बीजेपी में शामिल होने से पहले कयास ये भी लगाए जा रहे थे कि सपना कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं. दरअसल सपना चौधरी ने बीजेपी में शामिल होने से पहले सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. बाद में सभी को चौकाते हुए सपना चौधरी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की थी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में इस बार सारे रिकॉर्ड टूटेंगे, बीजेपी को मिलेगा प्रचंड जनादेश : पीएम मोदी
बीजेपी के लिए सपना ने नहीं किया प्रचार
वहीं अगर बात करें हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार की तो अभी तक सपना चौधरी ने बीजेपी के किसी भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया है. बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी सपना चौधरी का नाम शामिल नहीं था. अब जब सपना चौधरी चुनावी रण में उतर रही हैं तो तो वो बीजेपी नहीं बल्कि हरियाणा लोकहित पार्टी के लिए प्रचार करने आ रही हैं.