अमरावती: कोरोना महामारी के कारण आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (आरटीसी) के कर्मचारी ड्यूटी पर जाने का विरोध कर रहे हैं. गुंटूर जिले में थंडरबोल्ट डिपो का एक कर्मचारी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसलिए आरटीसी कर्मचारी ड्यूटी पर जाने से डर रहे हैं. इसके बावजूद अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी कर्मचारियों को ड्यूटी पर होना जरूरी है.
कोरोना संक्रमण की घटना के बाद गुंटूर जिले के पिदुगुरल्ला डिपो के कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पालन करने का विरोध कर रहे हैं. जबकि अधिकारिक तौर पर उन्हें ड्यूटी पर आना अनिवार्य कर दिया गया है.
पढ़ें- कोरोना : शारीरिक दूरी बनाने का विकल्प हो सकता है 'शॉप विदाउट शॉपकीपर'
कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से डिपो में एक कर्मचारी ने डिपो मैनेजर के पैर पकड़ लिए और छुट्टी देने का अनुरोध किया. यह घटना गुंटूर जिले के पिदुगुरल्ला डिपो में हुई. हाल ही में इसी डिपो के एक कर्माचारी के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.