नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे रॉबर्ट वाड्रा के मामले पर सुनवाई करते हुए सीबीआई की विशेष अदालत ने रॉबर्ट वाड्रा को छह सप्ताह के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी है.
दरअलस, वाड्रा ने इलाज के लिए लंदन जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन, कोर्ट ने उन्हें अमेरिका और नीदरलैंड जाने की ही इजाजत दी है. विदेश जाने की अनुमति मिलने के बाद भी वाड्रा लंदन की यात्रा नहीं कर सकेंगे.
कोर्ट के आदेश के बाद वाड्रा केवल 6 हफ्तों के लिए ही विदेश जा सकते हैं. इस दौरान उनके खिलाफ अगर कोई लुक आउट नोटिस जारी होता है तो वह लागू नहीं होगा.
पढ़ें- कांग्रेस की हार पर सिद्धू की 'शायरी'...गिरते हैं शाहसवार
जानकारी दे दें कि वाड्रा को लंदन स्थित 12 ब्रायनस्टन स्क्वॉयर में 19 लाख पाउंड कीमत की संपत्ति खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है.