ETV Bharat / bharat

हिमाचल में पांगी घाटी के लोगों को बड़ी राहत, नौ महीने बाद वाहनों का परिचालन शुरू - himachal pradesh

हिमाचल में चंबा-किलाड़ मार्ग के खुलने से भरमौर विधान सभा क्षेत्र की जनता को बड़ी राहत मिली है. इससे जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है. बता दें कि सितंबर माह में बर्फबारी के बाद साच पास मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था.

हिमाचल के चंबा जिले में पांगी घाटी के लोगों को कैद से मिली आजादी, खुला रास्ता
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 5:19 PM IST

Updated : Jun 30, 2019, 5:29 PM IST

चंबा: भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा-किलाड़ सड़क मार्ग बंद कर दिया गया था. 14500 फीट की ऊंचाई पर बना ये रास्ता साच पास से भी गुजरता है. छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए ये रास्ता तकरीबन नौ महीने बाद खोला गया है.

शुक्रवार को रोड खुलने के बाद 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर हल्के वाहन दौड़ने शुरू हो गए हैं. चंबा-किलाड़ मार्ग के खुलने से भरमौर विधान सभा क्षेत्र का जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है. बता दें, कि सितंबर माह में बर्फबारी के बाद साच पास मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था.

हिमाचल के चंबा जिले में पांगी घाटी के लोगों को कैद से मिली आजादी, खुला रास्ता

अप्रैल माह में मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर जमी कई फीट बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया था.

करीब तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने साच पास मार्ग से बर्फ को हटाकर इसे शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.

पढे़ंः नक्सल क्षेत्र में जंगली भैंसे का आतंक, अधिकारी ने साध रखी है चुप्पी

बहरहाल करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में बर्फ को काटकर लोक निर्माण विभाग ने पांगी घाटी को कैद से आजाद करवा दिया है. वहीं, अब विभाग व प्रशासन इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को बहाल करने में जुट गया है.

चंबा: भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा-किलाड़ सड़क मार्ग बंद कर दिया गया था. 14500 फीट की ऊंचाई पर बना ये रास्ता साच पास से भी गुजरता है. छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए ये रास्ता तकरीबन नौ महीने बाद खोला गया है.

शुक्रवार को रोड खुलने के बाद 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर हल्के वाहन दौड़ने शुरू हो गए हैं. चंबा-किलाड़ मार्ग के खुलने से भरमौर विधान सभा क्षेत्र का जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है. बता दें, कि सितंबर माह में बर्फबारी के बाद साच पास मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था.

हिमाचल के चंबा जिले में पांगी घाटी के लोगों को कैद से मिली आजादी, खुला रास्ता

अप्रैल माह में मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर जमी कई फीट बर्फ को हटाने का काम शुरू कर दिया था.

करीब तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने साच पास मार्ग से बर्फ को हटाकर इसे शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है.

पढे़ंः नक्सल क्षेत्र में जंगली भैंसे का आतंक, अधिकारी ने साध रखी है चुप्पी

बहरहाल करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में बर्फ को काटकर लोक निर्माण विभाग ने पांगी घाटी को कैद से आजाद करवा दिया है. वहीं, अब विभाग व प्रशासन इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को बहाल करने में जुट गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: ajay sharma <ajay76597@gmail.com>
Date: Fri, Jun 28, 2019, 7:11 PM
Subject: 14,500 फुट की ऊंचाई पर नौ माह बाद दौड़े वाहन, कबाईलियों की राह हुई आसान
To: rajneeshkumar <rajneeshkumar@etvbharat.com>


अजय शर्मा, चंबा
बर्फबारी के कारण बंद  चंबा-किलाड़ वाया साच मार्ग करीब नौ माह के बाद शुक्रवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। इसी के साथ ही 14500 फुट की ऊंचाई पर स्थित साच पास पर हलके वाहन दौड़ पड़े है।  इस मार्ग के खुलने से भरमौर विस क्षेत्र का जनजातीय उपमंडल पांगी का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क जुड़ गया है। इस मार्ग के खुलने से पांगीवासियों को जेएंडके के 750 किलोमीटर के लंबे सफर से भी निजात मिल गई है।
जानकारी के अनुसार गत सिंतबर माह में बर्फबारी के बाद साच पास मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। अप्रैल माह में मौसम खुलते ही लोक निर्माण विभाग ने साच पास पर फूटो के हिसाब से जमा बर्फ को हटाने का काम आरम्भ कर दिया था। करीब तीन माह की कड़ी मशक्कत के बाद लोक निर्माण विभाग ने साच पास मार्ग से बर्फ हटाकर शुक्रवार को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। बहरहाल करीब 14,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित साच पास में बर्फ को काटकर लोक निर्माण विभाग ने पांगी घाटी को मौसम की कैद से आजाद करवा दिया है। वहीं अब। विभाग व  प्रशासन ने इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही को बहाल करने में जुट गया है। 
    
Last Updated : Jun 30, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.