ETV Bharat / bharat

दिल्ली चुनाव एग्जिट पोल : 'आप' ने स्वीकारा, भाजपा और कांग्रेस ने नकारा - एग्जिट पोल पर कांग्रेस

etv bharat
रचनात्मक चित्र
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:40 PM IST

21:48 February 08

हम भारी अंतर से जीत रहे हैं : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत का दावा किया है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने यह दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षा की जीत होगी और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता में दोबारा वापसी होगी. सिसोदिया ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान हुई बातचीत में दिया.

मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'मतदान सम्पन्न हुआ! सभी कार्यकर्ता साथियों को दिल से बधाई! सबने अलसुबह से देर रात तक, और कुछ ने अंतिम दिनों में 24 घंटे काम किया है. हम सबका रिश्ता कितना निस्वार्थ और मजबूत है यह चुनाव इस बात का प्रमाण है.'

उन्होंने कहा, 'हम भारी अंतर से जीत रहे हैं. आज सब साथियों की मेहनत को दिल से सलाम.'

मनीष सिसोदिया ने सुबह 10 बजे पांडव नगर के एक सरकारी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया भी मौजूद थीं.

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'इस बार दिल्ली के मतदाता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे. मेरी सरकार ने पिछले पांच साल में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा बेहतर बनाने के लिए काम किया है.'

पत्रकार से समाजिक कार्यकर्ता फिर राजनीति में आए सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रवि नेगी को पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं काग्रेस ने लक्ष्मण रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला आम आदमा पार्टी के मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी के बीच माना जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया. परिणाम 11 फरवरी को आएंगे.

21:42 February 08

भाजपा, 'आप' से कांग्रेस बहुत बेहतर करेगी : सुभाष चोपड़ा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं. भाजपा को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे. मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, उससे कांग्रेस बहुत बेहतर करने जा रही है. परिणाम आने तक प्रतीक्षा करें.

21:34 February 08

मनोज तिवारी का एग्जिट पोल है : 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि एग्जिट पोल के दो मायने हैं. एक यह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल है और दूसरा यह है कि यह मनोज तिवारी का एग्जिट पोल है. उन्हें जल्द ही दिल्ली भाजपा प्रमुख के रूप में एक मुक्ति मिलेगा और वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.

21:24 February 08

मनोज तिवारी का दावा- भाजपा चुनाव में 48 सीट जीतेगी

मनोज तिवारी का दावा

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को नकारते हुए शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतेगी.

20:39 February 08

एग्जिट पोल पर पार्टियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को नकारते हुए शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतेगी.

वहीं, पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम दिल्ली के सातों लोकसभा सांसदों और अन्य नेताओं से मिल सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'शाह 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बारे में फीडबैक लेने के लिए सांसदों और अन्य नेताओं से मिलेंगे.'

तिवारी ने ट्वीट किया कि एग्जिट पोल 'फेल' होंगे. भाजपा 48 सीट जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी. कृपया ईवीएम पर आरोप मढ़ने का बहाना न ढूंढ़ें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज शाम आए एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भाजपा के संभावित उभार के बावजूद आसानी से जीत हासिल करेगी.

टाइम्स नाउ-इप्सोस एग्जिट पोल के अनुसार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रहेगी और आप 44 तथा भाजपा 24 सीट जीत सकती है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली : एग्जिट पोल में 'आप' की धमाकेदार वापसी तय

वहीं, रिब्लिक-जन की बात के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया कि आप को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीटों पर जीत मिल सकती है.

टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 54 और भाजपा को 15 सीट मिल सकती हैं.

आप ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

21:48 February 08

हम भारी अंतर से जीत रहे हैं : मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत का दावा किया है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने यह दावा किया. उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षा की जीत होगी और आम आदमी पार्टी (आप) की सत्ता में दोबारा वापसी होगी. सिसोदिया ने यह बयान अपने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के मतदान केंद्रों का दौरा करने के दौरान हुई बातचीत में दिया.

मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, 'मतदान सम्पन्न हुआ! सभी कार्यकर्ता साथियों को दिल से बधाई! सबने अलसुबह से देर रात तक, और कुछ ने अंतिम दिनों में 24 घंटे काम किया है. हम सबका रिश्ता कितना निस्वार्थ और मजबूत है यह चुनाव इस बात का प्रमाण है.'

उन्होंने कहा, 'हम भारी अंतर से जीत रहे हैं. आज सब साथियों की मेहनत को दिल से सलाम.'

मनीष सिसोदिया ने सुबह 10 बजे पांडव नगर के एक सरकारी स्कूल में स्थित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सीमा सिसोदिया भी मौजूद थीं.

मनीष सिसोदिया ने कहा, 'इस बार दिल्ली के मतदाता अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए मतदान करेंगे. मेरी सरकार ने पिछले पांच साल में शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा बेहतर बनाने के लिए काम किया है.'

पत्रकार से समाजिक कार्यकर्ता फिर राजनीति में आए सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार यहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार विनोद कुमार बिन्नी को शिकस्त दी थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रवि नेगी को पटपड़गंज विधान सभा क्षेत्र से मनीष सिसोदिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं काग्रेस ने लक्ष्मण रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.

पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, लेकिन सीधा मुकाबला आम आदमा पार्टी के मनीष सिसोदिया और भारतीय जनता पार्टी के रवि नेगी के बीच माना जा रहा है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए मतदान पूरा हो गया. परिणाम 11 फरवरी को आएंगे.

21:42 February 08

भाजपा, 'आप' से कांग्रेस बहुत बेहतर करेगी : सुभाष चोपड़ा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि सभी एग्जिट पोल फेल हो रहे हैं. भाजपा को 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी और केजरीवाल दिल्ली में सरकार नहीं बना पाएंगे. मुझे उम्मीद है कि एग्जिट पोल जो दिखा रहे हैं, उससे कांग्रेस बहुत बेहतर करने जा रही है. परिणाम आने तक प्रतीक्षा करें.

21:34 February 08

मनोज तिवारी का एग्जिट पोल है : 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि एग्जिट पोल के दो मायने हैं. एक यह दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल है और दूसरा यह है कि यह मनोज तिवारी का एग्जिट पोल है. उन्हें जल्द ही दिल्ली भाजपा प्रमुख के रूप में एक मुक्ति मिलेगा और वह इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं.

21:24 February 08

मनोज तिवारी का दावा- भाजपा चुनाव में 48 सीट जीतेगी

मनोज तिवारी का दावा

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को नकारते हुए शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतेगी.

20:39 February 08

एग्जिट पोल पर पार्टियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चुनाव बाद के सर्वेक्षणों (एग्जिट पोल) को नकारते हुए शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव में 48 सीट जीतेगी.

वहीं, पार्टी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर शाम दिल्ली के सातों लोकसभा सांसदों और अन्य नेताओं से मिल सकते हैं.

उन्होंने कहा, 'शाह 70 विधानसभा सीटों पर मतदान के बारे में फीडबैक लेने के लिए सांसदों और अन्य नेताओं से मिलेंगे.'

तिवारी ने ट्वीट किया कि एग्जिट पोल 'फेल' होंगे. भाजपा 48 सीट जीतेगी और दिल्ली में सरकार बनाएगी. कृपया ईवीएम पर आरोप मढ़ने का बहाना न ढूंढ़ें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज शाम आए एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी भाजपा के संभावित उभार के बावजूद आसानी से जीत हासिल करेगी.

टाइम्स नाउ-इप्सोस एग्जिट पोल के अनुसार मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की कुर्सी बरकरार रहेगी और आप 44 तथा भाजपा 24 सीट जीत सकती है.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली : एग्जिट पोल में 'आप' की धमाकेदार वापसी तय

वहीं, रिब्लिक-जन की बात के चुनाव बाद सर्वेक्षण में कहा गया कि आप को 48-61 और भाजपा को 9-21 सीटों पर जीत मिल सकती है.

टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 54 और भाजपा को 15 सीट मिल सकती हैं.

आप ने 2015 में शानदार जीत दर्ज कर दिल्ली विधानसभा की 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा को तीन सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 4:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.