नई दिल्ली : केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने 'चारों लॉकडाउन नाकाम' होने की बात कही थी. कानून मंत्री ने राहुल पर पलटवार करते हुए कहा कि देश को खंडित करने वालों को राहुल बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल इस मुश्किल समय में भी राजनीतिक बयानबाजी कर झूठी खबरें फैला रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर राहुल के पास कोई नया एग्जिट प्लान है तो उन्हें बताना चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में राहुल को अपनी योजना लागू करानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि आगे कहा कि जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि राहुल गांधी होम वर्क नहीं करते और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं और यह उनकी आदत बन गई है.
कानूनमंत्री ने कहा कि चीन को छोड़ कर दुनिया के उन 15 देशों को एक कर लें, जहां कोरोना का प्रकोप सबसे अधिक हैं,तो वहां कि कुल आबादी 142 करोड़ होगी, इन देशों में अमेरिका, स्पेन, ईरान और फ्रांस आदि शामिल हैं, जबकि भारत की आबादी 137 करोड़ है.
उन्होंने कहा कि दुनिया के इन 15 देशों में 26 मई तक तीन लाख 43 हजार 562 लोग मरे हैं, जबकि भारत में 4345 लोगो की मौत हुई है, जबकि 64,239 लोग ठीक हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना से बचाव को लेकर लागू चारों लॉकडाउन नाकाम रहे, प्लान बी बताए मोदी सरकार : राहुल गांधी
भाजपा नेता ने आगे कहा कि कोरोना के कोई दवाई नहीं उससे बचने के लिए केवल दुआ और लॉकडाउन है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन कर के जो हिम्मत दिखाई है और देश को, जो नेतृत्व दिया यह उसका फायदा है.
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने मंगलवार को मीडियाकर्मियों के साथ सवाल-जवाब से पहले एक टिप्पणी में कहा था कि कोरोना प्रसार को रोकने के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन नाकाम रहे और मोदी सरकार को प्लान बी बताना चाहिए. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार को यह बताना चाहिए कि प्रवासी मजदूरों और छोटे उद्योगपतियों के लिए क्या कोई योजना है?