ETV Bharat / bharat

राज्यपाल से मुलाकात के बाद बोले राउत - सरकार न बनने पर शिवसेना जिम्मेदार नहीं - राज्यपाल राज्य के संरक्षक

बीते 24 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद अधिक सीटें जीतने वालीं गठबंधन सहयोगी - भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बरकरार है. इसी बीच संजय राउत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ बैठक करने राजभवन पहुंचे. राज्यपाल से हुई बैठक के बाद राउत का बयान सामने आया है. जानें इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा...

राज्यपाल से मिलने पहुंचे संजय राउत
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 9:11 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राउत के साथ रामदास कदम भी थे. राउत ने कहा कि राज्यपाल के साथ शिष्टाचार भेंट हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में शिवसेना कहीं भी रोड़ा नहीं बन रही है. सरकार न बनने पर शिवसेना जिम्मेदार नहीं होगी.

बहुमत वालों को दी जाए सरकार बनाने की अनुमति
राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि जिसके पास भी बहुमत है, उसे सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए. राउत सत्ता के समान बंटवारे और मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को प्रमुखता से उठाने में मुखर रहे हैं.

मौजूदा राजनीतिक हालातों के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं
राउत ने कहा, 'हमने राज्यपाल को बताया कि नयी सरकार के गठन को लेकर राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है.'

शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन में कोई बाधा पैदा नहीं कर रही है. राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई थी.

राउत ने कहा, 'राज्यपाल ने धैर्यपूर्वक हमें सुना. हमने अपनी राय रख दी है.'

यह भी पढ़ेंः शिवसेना बोली- मत पालिए इतना अहंकार, सीएम हमारा होगा

कोई भी राजनीतिक दल कर सकता है सरकार बनाने का दावा
उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने हमें बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए थोड़ा वक्त है. राज्यपाल ने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल आगे आ सकता है और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.'

संजय राउत का बयान.

राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'हम सहमत हैं कि राज्यपाल संविधान की रूपरेखा के तहत काम कर रहे हैं.'

राज भवन के एक अधिकारी ने बताया कि राउत पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री रामदास कदम के साथ आए थे और उन्होंने शाम पांच बजे कोश्यारी से मुलाकात की.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा और शिवसेना के बीच विभागों के समान बंटवारे और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी बनी हुई है.

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की.

बैठक होने से पहले राउत ने संवाददाताओं से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से होने जा रही भेंट को लेकर काफी कुछ बातें भी की थीं..

पढ़ें : महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी : देवेंद्र फडणवीस

सीएम पद पर होगी बातचीत
आपको बता दें कि राज्य में सरकार के गठन के गतिरोध के साथ, राउत ने रविवार को यह भी कहा कि भाजपा के साथ बातचीत मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही होगी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अकोला में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि नई सरकार का गठन जल्द ही होगा.

शिवसेना, कांग्रेस से साध कर रही संपर्क
गतिरोध के बीच, शिवसेना राष्ट्रवादी को कांग्रेस पार्टी से भी संपर्क साधते हुए देखा जा सकता है क्योंकि राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को पत्रकारों के सामने राउत द्वारा उन्हें भेजे गए एक संदेश का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें : भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र में दोहरा रहीं कांग्रेस-एनसीपी का इतिहास

संदेश में लिखा था, नमस्कार, मैं संजय राउत. जय महाराष्ट्र.

पवार ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, इसका मतलब मुझे उन्हें फोन करना चाहिए. मैं फोन कर, जांच करूंगा.

किसके खाते में आई कितनी सीटें

आपको बता दें महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में चुनाव हुए. इस चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं. राकांपा ने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की.

मुंबई : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राउत के साथ रामदास कदम भी थे. राउत ने कहा कि राज्यपाल के साथ शिष्टाचार भेंट हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने में शिवसेना कहीं भी रोड़ा नहीं बन रही है. सरकार न बनने पर शिवसेना जिम्मेदार नहीं होगी.

बहुमत वालों को दी जाए सरकार बनाने की अनुमति
राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि जिसके पास भी बहुमत है, उसे सरकार बनाने की अनुमति दी जानी चाहिए. राउत सत्ता के समान बंटवारे और मुख्यमंत्री पद साझा करने की शिवसेना की मांग को प्रमुखता से उठाने में मुखर रहे हैं.

मौजूदा राजनीतिक हालातों के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं
राउत ने कहा, 'हमने राज्यपाल को बताया कि नयी सरकार के गठन को लेकर राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात के लिए शिवसेना जिम्मेदार नहीं है.'

शिवसेना के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में नयी सरकार के गठन में कोई बाधा पैदा नहीं कर रही है. राज्य में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई थी.

राउत ने कहा, 'राज्यपाल ने धैर्यपूर्वक हमें सुना. हमने अपनी राय रख दी है.'

यह भी पढ़ेंः शिवसेना बोली- मत पालिए इतना अहंकार, सीएम हमारा होगा

कोई भी राजनीतिक दल कर सकता है सरकार बनाने का दावा
उन्होंने कहा, 'राज्यपाल ने हमें बताया कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए थोड़ा वक्त है. राज्यपाल ने बताया कि कोई भी राजनीतिक दल आगे आ सकता है और सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.'

संजय राउत का बयान.

राज्यसभा सदस्य ने कहा, 'हम सहमत हैं कि राज्यपाल संविधान की रूपरेखा के तहत काम कर रहे हैं.'

राज भवन के एक अधिकारी ने बताया कि राउत पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मंत्री रामदास कदम के साथ आए थे और उन्होंने शाम पांच बजे कोश्यारी से मुलाकात की.

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब भाजपा और शिवसेना के बीच विभागों के समान बंटवारे और ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद को लेकर तनातनी बनी हुई है.

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, राकांपा ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की.

बैठक होने से पहले राउत ने संवाददाताओं से बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से होने जा रही भेंट को लेकर काफी कुछ बातें भी की थीं..

पढ़ें : महाराष्ट्र में जल्द ही नई सरकार बनेगी : देवेंद्र फडणवीस

सीएम पद पर होगी बातचीत
आपको बता दें कि राज्य में सरकार के गठन के गतिरोध के साथ, राउत ने रविवार को यह भी कहा कि भाजपा के साथ बातचीत मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर ही होगी.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अकोला में रविवार को संवाददाताओं से बातचीत की थी. उन्होंने बताया था कि नई सरकार का गठन जल्द ही होगा.

शिवसेना, कांग्रेस से साध कर रही संपर्क
गतिरोध के बीच, शिवसेना राष्ट्रवादी को कांग्रेस पार्टी से भी संपर्क साधते हुए देखा जा सकता है क्योंकि राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को पत्रकारों के सामने राउत द्वारा उन्हें भेजे गए एक संदेश का खुलासा किया.

यह भी पढ़ें : भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र में दोहरा रहीं कांग्रेस-एनसीपी का इतिहास

संदेश में लिखा था, नमस्कार, मैं संजय राउत. जय महाराष्ट्र.

पवार ने इस पर प्रतिक्रिया दी थी और कहा था, इसका मतलब मुझे उन्हें फोन करना चाहिए. मैं फोन कर, जांच करूंगा.

किसके खाते में आई कितनी सीटें

आपको बता दें महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल ही में चुनाव हुए. इस चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं. राकांपा ने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत हासिल की.

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM7
MH-RAUT-GOVERNOR
Raut to meet Maha Guv as standoff on govt formation continues
         Mumbai, Nov 4 (PTI) Amid the ongoing tussle over
government formation in Maharashtra, Shiv Sena leader Sanjay
Raut said his scheduled meeting with Governor Bhagat Singh
Koshyari on Monday evening will be a "courtesy call" with no
political motive.
         Raut said the governor was like the state's guardian
and therefore, he would meet him to talk on various issues.
         "It will be a courtesy meet and not political. I am
going to talk to the governor on various issues. We will also
inform him about our stand," he told reporters here without
elaborating.
         The meeting is slated to take place a day after the
Rajya Sabha member claimed his party would soon have its chief
minister with the support of "170 MLAs".
         With the deadlock over formation of government
continuing in the state, Raut also said on Sunday that talks
with the BJP will take place only on the issue of the chief
minister's post.
         However, Chief Minister Fadnavis told reporters in
Akola on Sunday that the new government will be formed soon.
         Amid the impasse, the Sena also appeared to have
reached out to the NCP as its senior leader and former deputy
chief minister Ajit Pawar on Sunday disclosed to reporters a
message sent to him by Raut.
         The message read: "Namaskar mi Sanjay Raut. Jai
Maharashtra".
         Reacting to it, Pawar said, "This means I should call
him. I will call and check."
         With the government formation in Maharashtra in a
limbo, NCP chief Sharad Pawar is scheduled to meet Congress
president Sonia Gandhi in New Delhi on Monday.
         Chief Minister Fadnavis is also scheduled to meet BJP
president and Union Home Minister Amit Shah in the national
capital on Monday.
         In the recent polls to 288-member state Assembly, the
BJP won 105 seats, Shiv Sena-56, NCP-54 and Congress-44. PTI
ND
GK
GK
11041457
NNNN
Last Updated : Nov 4, 2019, 9:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.