भुवनेश्वर: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ओडिशा के बेलगाम में चुनावी रैली कर रहै हैं. उन्होंने वादा किया है कि विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने पर बीजेपी की सरकार युवाओं को घर के पास नौकरी मुहैया कराएगी.
अमित शाह ने प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी BJD पर जमकर हमला बोला. शाह ने कहा कि प्रदेश में नरेंद्र मोदी सरकार ने 5.56 लाख करोड़ से ज्यादा पैसा भेजा. ये पैसा नवीन बाबू के सारे बाबू लोग चट कर गये. ओडिशा के लोगों तक ये पैसे नहीं पहुंचे.
पढ़ें अमित शाह का बिंदुवार संबोधन:
- देश में 70 साल में जितने नेशनल हाईवे बने थे, उसके दोगुने नेशनल हाईवे बनाने का काम नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने किया है.
- जो लोग जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार को संभाल नहीं सकते, वो ओडिशा की सरकार को संभाल नहीं सकते.
- नवीन बाबू जी की सरकार में जगन्नाथ जी के रत्न भंडार में घालमेल हुआ. महाप्रभु जगन्नाथ के रत्न की सुरक्षा भी ये नहीं कर पाये.
- इस बार ओडिशा से बीजेडी की सरकार को उखाड़कर फेंक देना है. अगर इस बार भी आपने गलती की तो राज्य में फिर से चिटफंड जैसे घोटाले होंगे.
- पुलवामा में हुए हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए, तो उसके बाद नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने वायु सेना को पाकिस्तान में अंदर भेजकर आतंकवादियों का खात्मा कराया.
- नरेन्द्र मोदी जी के अलावा इस देश को कोई और सुरक्षित नहीं कर सकता
इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा के लिए पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बीजेपी को बहुमत दिलाएं. डबल इंजन की सरकार से प्रदेश तरक्की करेगा.