नई दिल्ली : राज्यसभा में आज विपक्षी दलों ने राजधानी के जवाहरलाल नेहरू विश्विवद्यालय में फीस बढ़ोत्तरी का मुद्दा उठाया. इसके साथ ही दूषित पानी और हवा का मुद्दा भी उठा. राज्यसभा में वैंकेया नायडू ने सदन में शांति व मर्यादा बनाए रखने के लिए कुछ दिशानिर्देश भी तय किए.
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा -
- शून्य काल के दौरान मुद्दे नहीं उठाए गए तो वे अगले दिन स्वतः ही स्वीकृत नहीं होंगे.
- अब विशेष अनुमति के बाद ही उठेंगे ऐसे मुद्दे
- कुछ लोगों की सदन में व्यवधान करने की आदत
- सदन में कोई भी तख्ती, अखबार, एयर प्यूरीफायर या मास्क नहीं प्रदर्शित करें. ऐसा करने पर कार्रवाई हो सकती है.
शून्यकाल में माकपा के राज्यसभा सदस्य के के रागेश ने फीस बढ़ोतरी का मुद्दा उठाया.
इस दौरान उन्होंने सुझाव देने से लेकर कुछ मांगे की -
- सरकार को फैसले की समीक्षा करने का निर्देश देने का सुझाव दिया.
- छात्र आंदोलन को दबाने के लिए पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की हो मांग.
भाजपा के प्रभात झा ने इस संबंध में क्या कहा -
- फीस बढ़ोतरी और छात्र आंदोलन के औचित्य पर सवाल उठाया
- जेएनयू का गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन आंदोलन की आड़ में देश विरोधी गतिविधियां हो रही हैं.
- देश विरोध में चल रही चीजों की जांच होनी चाहिए.
भाजपा के विजय गोयल ने दूषित पानी और दूषित हवा का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा -
- दिल्ली में पानी की कुल मांग की आधी आपूर्ति टैंकर और बोरिंग के पानी से होती है.
- आपूर्ति किया जाने वाला 40 प्रतिशत पानी लीकेज के कारण बर्बाद हो जाता है.
- दिल्ली के लगभग सभी जलस्रोत दूषित हो चुके हैं.